Jind News : मनरेगा महिला मजदूर के परिजनों ने किया हंगामा

0
122
Jind News : मनरेगा महिला मजदूर के परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों को समझाते हुए सदर थाना प्रभारी आत्मा राम।
  • एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने लिया शव
  • परिजनों ने रखी मुआवजे, सेफ्टी कीट व उचित कार्रवाई की मांग

Jind News | जींद | सफीदों उरलाना हैड के पास बुटाना ब्रांच नहर में शनिवार को मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर की अचानक पैर फिसलकर गिरने से मौत में मामले में रविवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों से उसे लेने से मना कर दिया। मजदूर नेता राधेश्याम हाट के नेतृत्व में परिजनों ने मांग रखी कि जब तक परिवार को उचित मुआवजे, मजदूरों के लिए सेफ्टी कीट उपलब्ध करवाने व घटना के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का लिख्खित आश्वासन प्राप्त नहीं हो जाता तब तक वे शव को अस्पताल से नहीं उठाएंगे।

शव ना लेने को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में सदर थाना प्रभारी आत्मा राम, नहरी विभाग के एसडीओ राहुल, जेई अमित व एबीपीओ अनिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया लेकिन परिजन नहीं माने। परिजनों ने कहा कि मौखिक आश्वासन से कुछ होने वाला नहीं है और उन्हे तो लिखित में आश्वासन चाहिए। उसके बाद काफी देर मशक्कत करने के उपरांत मौके पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिस ने एसडीएम से फोन पर बात की। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि परिवार को हरसंभव मदद दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। एसडीएम के आश्वासन पर परिजन मान गए और शव को नागरिक अस्पताल से गांव में ले गए।

बता दें कि शनिवार को उरलाना हैड के पास मनरेगा के तहत बुटाना ब्रांच नहर की सफाई का कार्य चल रहा था और इस कार्य में मनरेगा के करीब 50 से 60 मजदूर लगे हुए थे। अन्य मजदूरों की भांति गांव टीटोखेड़ी की कमलेश (55) भी नहर सफाई में लगी हुई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सुखी पड़ी नदी में लुढ़क गई।

कमलेश के मुंह से लुढ़कते वक्त चींख निकली। चींख की आवाज सुनकर उन्होंने और आसपास काम कर रहे मजदूरों ने कमलेश को उठाया और सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए।

जहां पर डाक्टरों ने उसकी जांच करके उसे मृत्त घोषित कर दिया। नहरी विभाग के एसडीओ राहुल ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात हो चुकी है। इस मामले की फाइल तैयार करके श्रम कल्याण विभाग व उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : भारतीय शिल्प कला ने किया विश्व का मार्गदर्शन : राजन चिल्लाना

यह भी पढ़ें :  धर्मबीर भनवाला को जनकल्याण मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया

यह भी पढ़ें : Jind News : व्यापारियों ने आए दिन मांगी जा रही फिरौती को लेकर जताया रोष

यह भी पढ़ें : Jind News : एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जींद में हुई 76759 लोगों की जांच

यह भी पढ़ें : Ambala News : आमजन के हित में काम कर रही नायब सरकार: असीम

यह भी पढ़ें : Ambala News : ‘टाबर उत्सव’ बना अनूठी पहल