Jind News : श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर में छठ पर लगा मेला

0
131
Jind News : श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर में छठ पर लगा मेला
सोमनाथ मंदिर परिसर में लगे मेले में खरीददारी करते हुए श्रद्धालु।
  • मंदिर प्रांगण में अलसुबह ही शुरू हो गई थी पूजा अर्चना

(Jind News) जींद। श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर में नवरात्र की छठ पर गुरूवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। इससे पहले भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में मां भगवती की पूजा अर्चना की। मंदिर की प्रबंधक समिति ने मेले को देखते हुए पहले ही पुख्ता इंतजाम कर लिए थे और श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं आए, इसी को ध्यान में रखते हुए आने-जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी।

नवरात्रों के छठे दिन श्री सोमनाथ मंशा देवी मंदिर में मेला भरता है। यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता कात्यायनी की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। वहीं जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि नवरात्र की सप्तमी पर चैत्र व शारदीय नवरात्र में हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार जयंती देवी मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु अल सुबह ही मंदिर परिसर में पहुंच कर मां जयंती की पूजा अराधना करते हैं।

देश-प्रदेशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं

मंदिर में नवरात्रों के दिनों के दौरान लगने वाले इस मेले में जींद ही नहीं, देश-प्रदेशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दिन मंदिर में मां की अर्चना का खास महत्व होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मां जयंती के नाम से ही शहर का नाम जींद रखा गया हंै।

इसलिए शहरवासियों की कुलदेवी होने के कारण हर वर्ष सप्तमी पर यहां मेला लगता हैं। शास्त्री ने कहा कि मां तक पहुंचने का साधन है श्रद्धा। श्रद्धा वह है जो लाभ-हानि, जय-पराजय, सफलता-असफ लता में अविचल-अटूट-अडिग बनी रहे। अटल विश्वास, अटूट श्रद्धा की शक्ति असीम है।

करूणा, वात्सल्य व आनंद का भंडार है मां वैष्णो : आचार्य पवन शर्मा

आचार्य पवन शर्मा ने कहा कि शक्तिस्वरूपा मां वैष्णवी करूणा, वात्सल्य व आनंद का भंडार है। उनसे कुछ भी मांगने की जरूरत नही, जरूरत है तो उनके समीप बैठने की, अपने आपको उनके समीप, उनके भीतर अथवा उनको अपने अंदर अनुभव करने की।

आचार्य पवन शर्मा माता वैष्णवी धाम में आयोजित नवार्ण महायज्ञ में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। महायज्ञ में विनोद मंगला, डा. एमएल गेरा, डा. नीलम गुप्ता, डा. नवजोत एवं डा. अमित गुप्ता, डा. आरएस सिंधवानी व राजेश गर्ग एडवोकेट, हरबंस मंगला, सुरेश कोचर व पूर्ण गिरधर ने सपरिवार भगवती स्कंदमाता की पूजा-अर्चना कर महायज्ञ में आहुति अर्पित की।

यह भी पढ़ें : Jind News : सीएनजी से लोड कैंटर में सिलेंडर रिसाव, चालक की सूझबूझ से हादसा टला