(Jind News) जींद। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल के फेसबुक पेज को हैकरों ने हैक कर लिया है। दूसरे देश के हैकरों ने ये पेज हैक किए हंै।
दूसरे देश से पेज हैक होने की वजह से पुलिस ने किए हाथ खड़े
राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर छह महीने पहले ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी लेकिन दूसरे देश से हैक होने की वजह से संबंधित पुलिस ने हाथ खडे कर दिए हैं। राजकुमार गोयल ने पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। गोयल का कहना है कि चाहे हैकर दूसरे देश के हो लेकिन कार्रवाई तो होनी चाहिए। उनके पेज के काफी फ्लोवर्स थे। गत जनवरी महीने में उनके ये पेज हैकरों द्वारा हैक कर लिए गए। उनके जो पेज हैक हुए हैं उनमें एक पेज पर तो लगभग 25 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे।
पुलिस अधीक्षक जीन्द से हस्तक्षेप करने की कि मांग
इस पेज का कंट्रोल भी हैकरों ने अपने हाथ में ले लिया है। गोयल का कहना है कि हैक हुए इन पेजों की रिपोर्ट उसी समय राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन करा दी गई थी। ऑनलाइन दर्ज करवाई गई रिपोर्ट जींद के साइबर थाने में भी पहुंची। साइबर थाने ने कार्रवाई शुरू की। पता चला कि पेज विदेश से हैक हुए हैं। ऐसे में संबंधित पुलिस आगे कोई कार्रवाई नही कर पाई। राजकुमार गोयल ने एसपी से मांग की है कि उनके हैक किए गए पेजों को हैकरों से वापस दिलाया जाए व हैकरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्हें रिपोर्ट दर्ज करवाए छह महीने हो चुके हैं लेकिन अभीतक न तो फेसबुक पेजों से हैकरों का कंट्रोल खत्म हुआ और न ही हैकरों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। जिन हैकरों ने उनके पेज हैक किए हैं, उनकी मेल आइडी भी उपलब्ध करवा दी गई है। उसके बाद भी पुलिस कुछ नही कर पा रही। गोयल ने कहा कि जिनके फेसबुक पेज मोनेटाइज होते हंै या काफी फ्लोवर्स रखते हैं, उनके पेज हैकरों द्वारा हैक कर लिए जाते हैं और मोटी रकम ऐंठ कर दूसरे लोगों को बेच दिए जाते हैं। ऐसे में इन साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी
यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा