Jind News : सीआरएसयू में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

0
74
मुकाबलों में दम दिखाती खिलाड़ी।
मुकाबलों में दम दिखाती खिलाड़ी।
  • खेल जीवन का अभिन्न अंग : प्रो. लवलीन

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी सर्कल स्टाइल प्रतियोगिता के दूसरे रोमांचक मुकाबले हुए। विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के निदेशक खेल परिषद डा. नरेश देशवाल ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने टीमों से परिचय कर की।

प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से चरित्र का व चरित्र से राष्ट्र का निर्माण होता है। इसलिए खेल राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने मैचों में खिलाडिय़ों के बीच प्रतिस्पर्धा को देख टीमों की तारीफ  की और कहा कि यह खेल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देता है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और मजबूत बनने में भी मदद करता है।

कबड्डी से लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलता

महिला कबड्डी से लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलता है और समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाया जाता है। सायंकालीन होने वाले मैचों में डा. सुनील रोहिल्ला व डॉ. राकेश सिंहमार बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे और टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टीमों को शुभकामनाएं दी। सायंकालीन मैच की शुरुआत एफओ सतीश काजला, एसडीओ ललित ने संयुक्त रूप से करवाई।

इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन डॉ. अतुल सहारा, डॉ. अजमेर, रामपाल, सुरेश पहलवान, संदीप कोच, राजवीर कोच, अनिल और जीजेयू हिसार के कोच मैनेजर आदि उपस्थित रहे। खेल निदेशक डॉ. नरेश देशवाल ने बताया कि आज सुबह पहला मैच एमडीयू रोहतक वर्सेज मेवाड़ यूनिवर्सिटी राजस्थान के बीच हुआ।

जिसमें एमडीयू रोहतक 44-14 के स्कोर से विजेता रही। दूसरा मैच चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा वर्सेस जीजेयू हिसार के बीच रहा। जिसमें सीडीएलयूए सिरसा 42-22 के स्कोर से विजेता रही। सायंकालीन मैच बीपीएस खानपुर वर्सेस आरएमएस छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें बीपीएस खानपुर 35-16 के स्कोर से विजेता रही।

यह भी पढ़ें : Jind News : हर मेडिकल स्टोर होगा सीसीटीवी की निगरानी में