Jind News : थ्रीलेयर की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनें

0
142
EVM machines kept in strong room under three layer security
अर्जुन स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में तैनात पुलिसबल।
  • ईवीएम में बंद हो चुका है प्रत्याशियों का भाग्य, आठ को खुलेगा
  • जींद जुलाना, सफीदों की ईवीएम को अर्जुन स्टेडियम में, उचाना की महिला कालेज में, नरवाना विस की हिंदू कालेज के हाल में रखी

(Jind News) जींद। जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा की ईवीएम के लिए अर्जुन स्टेडियम के अलग-अलग तीन हालों में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इसके अलावा उचाना विधानसभा की मत पटियों के लिए महिला कालेज के हाल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। नरवाना विधानसभा की ईवीएम के लिए हिंदू कालेज के हाल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। तीन जगह पर बनाए गए स्ट्रांग रूम की डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी सुमित कुमार लगातार नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। अमला हर समय अलर्ट रहा रहा है।

देर रात तक पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम मशीनों को जमा करवाया

जो भी वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था को जांचने के लिए यहां आएगा उनके लिए एंट्री रजिस्ट्रर भी लगया गया है। जींद की पांच विधानसभा क्षेत्र जींद, जुलाना, सफीदों, नरवाना व उचाना में कुल मतदाताओं 10 लाख 27 हजार 123 में से सात लाख 40 हजार 243 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर 77 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया है। देर रात तक पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम मशीनों को जमा करवाया। इसके बाद इन मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा गया। जहां पैरामिल्ट्री फोर्स, हरियाणा पुलिस के जवान, होमगार्ड सुरक्षा में तैनात हैं। जींद जुलाना, सफीदों की ईवीएम को अर्जुन स्टेडियम में, उचाना की महिला कालेज में, नरवाना विस की हिंदू कालेज में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा दिया गया है।

हथियारबंद जवान आठ अक्टूबर तक ईवीएम की 24 घंटे कड़ी सुरक्षा करने का काम करेंगे

यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तीन लेयर में सुरक्षा को लेकर पैरामिल्ट्री के जवान, सेंट्रल पुलिस और हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ये हथियारबंद जवान आठ अक्टूबर तक ईवीएम की 24 घंटे कड़ी सुरक्षा करने का काम करेंगे। शिफ्टों में यहां पैरामिल्ट्री व हरियाणा पुलिस के जवान ड्यूटी देंगे। इस बीच प्रशासनिक अधिकारी भी ईवीएम की सुरक्षा के लिए बने स्ट्रॉग रूम पर किए गए सुरक्षा इंतजामों का समय-समय पर जायजा लेते रहेंगे। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। जहां पर चुनाव आयोग द्वाना बनाए गए स्ट्रांग रूम से भी नजर रखी जा रही है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना करने की तैयारियों को भी शुरू कर दिया गया है।

जींद, जुलाना और सफीदों विस की ईवीएम अर्जुन स्टेडियम में रखवाई

स्ट्रांग रूम क्षेत्र में बिना अनुमति और पास के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। कंट्रोल रूम में स्ट्रॉग रूम परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही। साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्ट्रांग रूम में कोई भी व्यक्ति मोबाइल अंदर न लेकर आए। स्ट्रांग रूम में दीवारों को अच्छी तरीके से सीलिंग करवाई गई है। सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसी टीवी कैमरों, सिक्योरिटी फोर्स के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम का लॉक खोलने की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। एसपी सुमित कुमार ने बताया कि ईवीएम मशीनों को अर्जुन स्टेडियम के स्ट्रॉग रूम में तीन चक्रीय सुरक्षा के बीच रखा गया है। सुरक्षाकर्मियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी स्ट्रॉग रूम के पास आने की इजाजत नही दी गई है। दिन-रात 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा में कर्मी तैनात रहेंगे। अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया जाएगा।

मतगणना केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू : रजा

जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर शहर में बनाए गए मतगणना केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं ताकि कोई असामाजिक तत्व यहां आसपास दिखाई ना दें।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : आंधी व हल्की बूंदाबांदी ने बिछाई धान फसल, किसानों की धान फसल पक कर हो रही है धीरे-धीरे तैयार