Jind News : उचाना से बीरेंद्र सिंह को सब मिलकर चाहते है घेराना : बृजेंद्र सिंह

0
133
Everyone wants to surround Birendra Singh from Uchana: Brijendra Singh
खटकड़ गांव पहुंचे पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह।

(Jind News ) जींद। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह उचाना हलके के खटकड़ गांव के दौरे पर रहे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जेजेपी, एएसपी गठबंधन पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बहुत दिन से कह रहा हूं कि मुकाबला सीधा-सीधा कांग्रेस, बीजेपी का है कोई तीसरा दल या कोई गठबंधन का कम से कम इस बार विधानसभा चुनाव में किसी के लिए कोई स्थान नहीं है। दुष्यंत चौटाला के उचाना सीट जीतने के दावे पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा में उचाना हलके से 4200 वोट तो हिसार लोकसभा में 22 हजार आई। पूरे प्रदेश में एक प्रतिशत से कम वोट आई है। यहां से वो विधायक रहे साढ़े चार साल उप मुख्यमंत्री रहे तो लोगों से एक जबावदेही होती है वो हो जाएगी इस बहाने। चुनाव का नतीजा जो रहेगा वो सबको पता है हर दल के नेता द्वारा उचाना से अपनी दावेदारी करने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में बीरेंद्र सिंह है उनको सब मिल कर घेरना चाहते हैं। कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा कब तक होगी के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कोई तारीख तो पक्का पता नहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची एक या दो सितंबर तक जारी हो सकती है।

बीजेपी द्वारा चुनाव की तारीख को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को लिखे पत्र पर पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग ने तारीख को लेकर सुनवाई करनी थी उसका क्या रहा पता नहीं है लेकिन चुनाव दो, चार दिन आगे हो जाएगा उससे जो भाजपा की हार होनी है वो तो होनी ही है। विनेश फोगाट महिला कुश्ती की देश की सबसे बड़ी खिलाड़ी हुई है। खेल के नाते लोगों में भी खासतौर पर उन्होंने जो संघर्ष किया वो भी अपने आप में एक मिशाल है। हमारे यहां खिलाड़ी बहुत कम होते है जो किसी सामाजिक मुद्दे पर भी आगे आकर संघर्ष करते है। मैं जरूर चाहूंगा कि वो एक एशिसन गेम्स,  एक ओलिंपिक ओर खेल सकें तो सबसे बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें :  Jind News :मूर्ति खंडित वालों को पता लगा कार्रवाई की मांग के लिए रखा मोन