Jind News : प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए : डॉ. नरेश

0
67
Jind News : प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए : डॉ. नरेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता।
  • स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

(Jind News) जींद। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकारिणी सदस्य एवं आईटीआई जींद के स्टाफ  सदस्यों और लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विचार प्रमुख डॉ. नरेश ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने भारत का प्रचम लहराया। प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। जिला विचार सह प्रमुख जसबीर सिंह ने युवाओं को स्वयं रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवाओं को रोजगार लेने वाले नही रोजगार देने वाली विचारधारा को अपनाना चाहिए।

देश के प्रत्येक नागरिक को उद्यमिता आयोग बनाने की मुहिम से जुडऩा चाहिए

आज देश को उद्यमिता आयोग की आवश्यकता है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को उद्यमिता आयोग बनाने की मुहिम से जुडऩा चाहिए ताकि देश में उद्यमिता आयोग स्थापित करवाया जा सके। उद्यमिता आयोग की इस मुहिम में डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा सहयोग करें।

हमें अपना आत्म विश्लेषण करना चाहिए कि हमारी शक्तियां क्या है हमारी कमजोरी क्या है

जिला प्रशिक्षक अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है हमारे कौशल विकास से ही हम अपने स्वयं रोजगार की राह को आसान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपना आत्म विश्लेषण करना चाहिए कि हमारी शक्तियां क्या है हमारी कमजोरी क्या है हमारे सामने अवसर क्या है और चुनौतियां क्या है इसके पश्चात हमें निर्णय लेना चाहिए।

तकनीक आज कितनी उपयोगी और जरूरी

उद्यमी राजबीर निडाना ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हम किस प्रकार अपने मोबाइल फोन का सदुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी विषयों पर चर्चा की और बताया कि तकनीक आज कितनी उपयोगी और जरूरी है।

कृष्ण ने अपने संबोधन में वेदों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि वैदिक शिक्षा हमारे सर्वांगीण विकास के लिए कितनी जरूरी है। इस मौके पर वीरेंद्र पिंडारा, परशुराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : डिप्टी स्पीकर डॉ . कृष्ण मिड्ढा ने पांच गांवों में किया इंडोर जिम का उद्घाटन