Jind News : हर शिकायत पर हो तत्वरता से कार्रवाई : देवेंद्र अत्री

0
130
Every complaint should be acted upon promptly: Devendra Atri
अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।
  • विधायक ने की अधिकारियों के साथ बैठक, चल रहे कामों को लेकर ली जानकारी

(Jind News) जींद। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह उचाना में भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। बैठक में उचाना हलके में चल रहे कामों की जानकारी लेने के साथ-साथ विकास के कामों में तेजी लाने को लेकर चर्चा की। बैठक में नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पंचायत, जनस्वास्थ्य विभाग, मार्केट कमेटी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से अधिकारी पहुंचे। विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धुंध का मौसम है।

गांव में जिस भी काम की जरूरत है उनके अस्टीमेट तैयार करें ताकि जल्द से जल्द काम हो सकें

ऐसे में जिस भी सड़क पर सफेद पट्टी नही हंै या सफेद पट्टी फीकी पड़ गई है वहां सफेद पट्टी बनाई जाए ताकि धुंध के मौसम में वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी न हो। नगर पालिका एरिया में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ जहां-जहां भी स्ट्रीट लाइटें खराब हंै उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए। पीने के पानी के संबंधित विधायक ने कहा कि जिस भी गांव में पीने के पानी संबंधित कोई समस्या है उसका समाधान प्राथमिकता से किया जाए। गांव में होने वाले विकास के कामों में तेजी लाने के निर्देश पंचायत विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि गांव में जिस भी काम की जरूरत है उनके अस्टीमेट तैयार करें ताकि जल्द से जल्द काम हो सकें। विकास को लेकर धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी किसी भी संबंधित योजना, शिकायत को लेकर कार्यालय आता है तो तुरंत प्रभाव से उसका समाधान होना चाहिए। किसी तरह से शिकायकर्ता को बार-बार चक्कर कटवा कर परेशान किया गया तो सहन नहीं होगा। लोगों की सेवा के लिए हम सब है। इसलिए लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित उचाना का जो सपना हलके के लोग देखते आ रहे है उसको पूरा करने काम करेंगे।

सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत काम किया जाएगा। जो विश्वास उचाना हलके के मतदाताओं ने जताया है उस विश्वास पर खरा उतरते हुए उचाना को विकास, रोजगार के मामले में नंबर वन पर लेकर जाएंगे। हर खेत को पानी, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा को लेकर आने वाले दिनों में प्राथमिकता से काम किया जाएगा।

विधायक ने आर्थिक सहायता के तौर पर बांटे 737500 के चैक

मार्केट कमेटी कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान खेती हर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत कृषि कार्यों में मौत का ग्रास बनने वालों के परिवार के सदस्य एवं कृृषि कार्य के दौरान अंग-भग होने वालों को आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए। शुक्रवार को विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा 7 लाख 37 हजार 500 रुपए के चेक वितरित किए। विधायक ने कहा कि समय.समय पर इस योजना के तहत आर्थिक मदद की जाती है। खेत में काम करते हुए मौत का ग्रास होने पर पांच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।

शरीर का अंग-भंग होने पर अलग-अलग सहायता राशि दी जाती है। उचाना उपमंडल के पांच गांवों के दावेदारों एवं आश्रितों को सात लाख 37 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए। इस तरह की आर्थिक मदद सरकार के माध्यम से की जाती है। सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि खेत में मौत होने के बाद विसरा रिपोर्ट, पुलिस रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम एवं अन्य संबंधित कागजात होने जरूरी है।

घटना होने के 60 दिनों के अंदर सहायता को लेकर सभी कागजात के साथ आवेदन करना होता है। कृषि कार्यों में अंग-भंग होने पर अलग-अलग सहायता राशि दी जाती है। शुक्रवार को ज्योति कुमार पालवां को पांच लाख, तीजो बड़ौदा को एक लाख 25 हजार, बीरेंद्र सिंह काब्रच्छा, बलजीत सिंह घोघडिय़ा एवं राजबीर भौंसला को 37500-37500 के चेक वितरित किए गए।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : महिला टेलर कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र