- पीडि़त तथा आरोपित रहने वाले हैं एक ही गांव के
- पुलिस ने एक बदमाश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ दर्ज किया रंगदारी का मामला
(Jind News) जींद। श्याम नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस कर असलहा के बल पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने पर शहर थाना पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर की शिकायत पर एक बदमाश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ चौथ मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रंगदारी मांगने वाले बदमाश पर हत्या, लूटपाट, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
मूल रूप से गांव दालमवाला हाल आबाद श्याम नगर निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है। 20 मार्च की देर रात को उसके गांव का ही पुनीत उर्फ कड़वा लगभग आधा दर्जन युवकों के साथ घर आया। वह घर में घुसे युवकों को नही जानता था। आरोपित ने बताया कि वह पुनीत कड़वा है। उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपित ने कहा कि 20 लाख रुपये दे दो नही तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। आरोपित उसे दो दिन की मोहलत देते हुए धमकी देता हुआ।
अपने साथियों के साथ चला गया। आरोपित पुनीत उर्फ कड़वा के पास पिस्तौल और दूसरे युवकों के हाथ में डंडे थे। उसे और उसके परिवार को कड़वा से जान माल का खतरा बना हुआ है।
शहर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर पुनीत उर्फ कड़वा को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने, आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित पुनीत उर्फ कड़वा के खिलाफ जींद के अलावा प्रदेश में कई स्थानों पर हत्या, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर आया हुआ है।
शहर थाना के जांच अधिकारी समरजीत ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपराधी पुनीत उर्फ कड़वा पर दर्ज हैं ये मामले
27 अगस्त 2013 को थाना सदर भिवानी में धारा 302/307/148/149, आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज। 7 अक्तूबर 2014 को थाना रोहतक में 392, 395 और आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज। 11 जून 2015 को थाना हांसी में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज। 2 अक्टूबर 2015 को थाना हांसी में आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज।
29 सितंबर 2015 को थाना सदर जींद में धारा 332/353, 186, 506/34 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 13 सितंबर 2016 को थाना सदर जींद में 386 आईपीसी एंड 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज। 28 अगस्त 2016 को थाना सदर दादरी में धारा 147/148/149, 307, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।
23 सितंबर 2017 को थाना सिविल लाइन जींद में धारा 392 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 27 सितंबर 2017 को थाना सिविल लाइन जींद में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 25 सितंबर 2017 को थाना अलेवा में 392 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज। 28 अगस्त 2016 को थाना सिटी दादरी में धारा 307/147/148/149 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।
नकल करवाने से शुरूआत कर बना था अपराधी
गांव दालमवाला का रहने वाला पुनीत उर्फ कड़वा का आपराधिक सफर उसे स्कूल में परीक्षा में नकल करवाने से रोके जाने से हुआ था। बाद में जब उसने गांव के सरकारी स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र वर्मा से एक लाख रुपये की चौथ मांगी तब गांव के साथ-साथ जींद पुलिस के लिए वह सिरदर्द बना।
प्राचार्य से चौथ मांगने और चौथ नही मिलने पर कड़वा ने जिस तरह दो बार हथियारों से लैस होकर पुलिस के तमाम इंतजामों को धत्ता बता स्कूल के अंदर पहुंच गया था। नकल करवाने के लिए कड़वा ने होमगार्ड के जवान पर पिस्तौल तान दी थी।
यह भी पढ़ें : Jind News : जेल में बंदी की मौत पर परिजन बिफरे, जताया रोष