• निर्देशों की पालना न करने वाले चालक व परिचालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

(Jind News) जींद। जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रशासन द्वारा नियमित रूप से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जहां नागरिक अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि प्रशासन द्वारा हर रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया जाता है।

उद्देश्य नागरिकों को एक ही स्थान पर उनकी समस्याओं के समाधान की सुविधा प्रदान करना

इसका उद्देश्य नागरिकों को एक ही स्थान पर उनकी समस्याओं के समाधान की सुविधा प्रदान करना है। इसी कड़ी में मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में डीसी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं मौजूद रह कर नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से एक समस्या का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी सभी विभागों से जुड़ी समस्याएं समाधान शिविर में दर्ज कराएं ताकि उनकी शिकायतों का समाधान अधिकारियों की मौजूदगी में तत्काल किया जा सके। समाधान शिविर में गांव फरैन निवासी बनी सिंह ने अपनी फैमिली आईडी दुरुस्त करवाने की समस्या रखी। वहीं गांव निडानी के मेवा सिंह ने अपनी माता की मृत्यु के बाद उनका नाम फैमिली आईडी से हटवाने की अर्जी दी।

कुछ छात्र निर्धारित बस स्टॉप पर रोडवेज बसों को रोकने की मांग को लेकर समाधान शिविर में पहुंचे

इसी तरह राम कॉलोनी निवासी प्रीति ने अपनी सास की मृत्यु के बाद फैमिली आईडी से उसका नाम हटवाने की मांग रखी। कांता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की अर्जी दी। जबकि गांव बरौली के सतवीर ने बेटी के जन्म प्रमाण पत्र में माता-पिता का नाम सही करवाने की समस्या रखी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुछ छात्र निर्धारित बस स्टॉप पर रोडवेज बसों को रोकने की मांग को लेकर समाधान शिविर में पहुंचे।

इस पर उपायुक्त ने परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय और कॉलेज के निर्धारित बस स्टॉप पर बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यदि कोई बस चालक व परिचालक इस निर्देश का पालन नहीं करता है,  तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाधान शिविर के दौरान एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून, सीटीएम डा. आशीष देशवाल, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कार्यवाहक सीएमओ को सौंपा ज्ञापन