बड़ौदा में मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को लगी गोली

0
368
आज समाज डिजिटल,जींद:
गांव बड़ौदा के निकट वीरवार देर शाम को पेट्रोल पंप पर करीब एक दर्जन लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, तो दोनों बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों ने 15 अप्रैल को रोहतक पुलिस के एएसआइ अमित को भी गोली मारकर फरार हो गए थे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के गांव बनारसी निवासी राकेश व सोनू के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपित राकेश पर 10 मामले दर्ज हैं। इसमें से पांच मामले हरियाणा व पांच पंजाब में दर्ज हैं। जबकि दूसरे आरोपित सोनू पर 11 अापराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से पांच हरियाणा व छह पंजाब में दर्ज हैं।

पकड़े गए बदमाशों ने 15 अप्रैल को एएसआइ को मारी थी गोली

डीएसपी नरसिंह ने बताया कि सीआइए स्टाफ की टीम ने बुधवार को गांव खटकड़ के बस अड्डे के निकट गांव गोहियां निवासी अजय को एक पिस्तौल के साथ पकड़ा था और दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपित अजय ने खुलासा किया कि उचाना, नरवाना, कलायत व नारनौद एरिया के पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने के आरोपित गांव खटकड़ के आसपास के एरिया में रहते हैं। उसकी निशानदेही पर सूचना मिली कि लूटपाट करने वाले आरोपित पंजाब के संगरूर जिले के गांव बनारसी निवासी राकेश और सोनू गांव बड़ौदा के रजवाहे के पुल पर खड़े हैं। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दो युवक मोटरसाइकिल लेकर खड़े हुए दिखाई दिए। पुलिस से घिरा देखकर आरोपित राकेश ने सीआइए स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप पर फायरिंग की, लेकिन वह बुलट प्रूफ जैकेट पहने हुए था, गोली बुलट प्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की। इसमें राकेश व सोनू के पांव में गोली लगने से वहां पर गिर गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से पिस्तौल बरामद किए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस 

आरोपित राकेश व सोनू ने खुलासा किया कि 15 अप्रैल को भी वह लूटपाट के इरादे से उचाना एरिया में आए हुए थे। जब वह पालवां के शराब ठेके के पास खड़े थे, तो इसी दौरान रोहतक पुलिस की टीम ने उनको पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपित राकेश ने अपने पास मौजूद असलाह से फायरिंग कर दी। इसमें एएसआइ सुमित गोली लगने से घायल हो गया और वे फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की पूछताछ में रोहतक में हुई दो करोड़ की लूट में आरोपितों का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।