Jind News :नागरिक अस्पताल में कर्मियों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

0
84
Employees were taught moral lessons in the civil hospital
स्वास्थ्य कर्मचारियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए डा. राजेश भोला।

(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में बुधवार को कर्मियों को नैतिकता व कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाने के लिए सीमएमओ डा. गोपाल गोयल के दिशा-निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. संतलाल, डा. जितेंद्र, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर इंद्रो, बाला देवी, सरोज, सुनीता, पूनम, राजवंती, सुनीता, बाला देवी ने कर्मियों को उनकी जिम्मेवारी बताई। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपना कार्य पूरी निष्ठा से करने की शपथ दिलाई और साथ ही आह्वान किया गया कि अस्पताल में साफ-सफाई व मरीजों व उनके तिमारदारों से अच्छे से व्यवहार किया जाए। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि नागरिक अस्पताल में जो भी आता है तो सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चाहिए कि वो उनसे शिष्टाचारपूर्वक पेश आएं। कभी किसी कर्मी से कोई जानकारी मांगी जाती है तो उसे वह जानकारी दी जाए न कि उसे गुस्सा दिखाया जाए। डा. राजेश भोला ने कहा कि जो भी नागरिक अस्पताल में कार्य कर रहा है उसे सफाई व्यवस्था पर भी विशेष तौर पर ध्यान रखना है। कर्मियों की जो भी डयूटियां लगाई गई हैं, उसका अच्छे से निव्र्हन करें। अस्पताल में जो भी आता है उससे सम्मानपूर्व व्यवहार किया जाए। कभी भी किसी को कोई गुस्सा व अपशब्द न कहे जाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज को उपचार के लिए मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। इस कार्य में कर्मियों को भी अपना सहयोग देना चाहिए।

नागरिक को विभाग द्वारा देय हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा नैतिक फर्ज

उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी तरह की रिश्वतखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिक अस्पताल जनता का अस्पताल है और यहां आने वाले हर नागरिक को विभाग द्वारा देय हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा नैतिक फर्ज है। इसलिए कर्मियों को चाहिए कि वो अस्पताल में आने वाले हर मरीज व उसके तामिरदार से शालीनतापूर्वक व्यवहार करे। उन्होंने कर्मियों को सलाह दी कि वो बायोमेडिकल वेस्ट को अलग-अलग डिस्पोज करें। डा. संतलाल ने निर्देश दिए कि सुपरवाइजर हरदीप रेग्यूलर राउंड करें और कहीं भी कोई खामी या शिकायत मिलती है तो इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाएं। हर शिकायत पर सख्ती से संज्ञान लिया जाएगा। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अस्पताल को साफ  रखने के लिए हर कर्मी अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझे। इसके अलावा अस्पताल में आने वाले मरीजों व तामिरदारों को भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक करें। स्वच्छता को लेकर हमारी छोटी सी यह कोशिश कई लोगों को गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। एक जिम्मेदार नागरिक बन स्वच्छता को अपना देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने शपथ ली कि वो अपने-अपने कार्यों और दायितवों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News :वर्गीकृत आरक्षण के विरोध में बिफरा बहुजन समाज