Jind News: कर्मचारियों ने सफीदों रोड से शहीद स्मारक तक काले कपड़ों में निकाला पेंशन आक्रोश मार्च

0
112
Employees took out pension protest march in black clothes from Safidon Road to Martyr Memorial
गोहाना रोड पर पेंशन आक्रोश रैली निकालते कर्मचारी।

(Jind News)जींद। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा सफीदों रोड की बैरागी धर्मशाला में जिला स्तरीय ओपीएस सम्मेलन किया। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने की। सम्मेलन के बाद शहीद स्मारक तक आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान कर्मचारियों की भारी भीड़ उमड़ी और रोड पर लंबी लाइन लग गई।

प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि कर्मचारी पिछले कई वर्षों से ओपीएस बहाली की मांग कर रहे है। संघर्ष समिति के बड़े आंदोलनों के दबाव के बाद प्रदेश सरकार द्वारा 20 फरवरी 2024 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन भी किया गया। उसके बावजूद भी अभी तक सरकार ओपीएस बहाली के लिए कोई फैसला नहीं ले सकी, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। राज्य महासचिव ऋषि नैन ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है।

अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए संघर्ष समिति सभी जिलों में काले कपड़ों में पेंशन आक्रोश मार्च निकालेगी। जींद जिला प्रधान जोगिंद्र लोहान और राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी संघर्ष समिति ने जींद में बड़ी रैली कर सरकार को चेतावनी दी थी। उनकी वोट फोर ओपीएस मुहिम का असर लोकसभा चुनावों में सरकार देख चुकी है। अगर सरकार अब भी ओपीएस बहाली को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाती तो उनकी वोट फोर ओपीएस मुहिम जारी रहेगी।