(Jind News) जींद। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर यूनिट प्रधान राकेश ईक्कस के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने एसई की कार्यशैली को लेकर नारेबाजी की। बैठक का संचालन यूनिट सचिव संदीप गिल ने किया। यूनिट प्रधान ने कहा कि अधीक्षक अभियंता जींद के खिलाफ जोन कार्यालय पर अब रोजाना दो घंटे के बजाए पूरा दिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सर्कल कमेटी के साथ जो नकारात्मक रवैया अपनाया गया है, उससे सगंठन की गरीमा को ठेस पहुंची है।

समस्याओ का समाधान करने की बजाए प्रताडि़त करने पर जोर

अधीक्षक अभियंता कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान करने की बजाए प्रताडि़त करने पर जोर दे रहे हैं। इसलिए यूनियन सर्कल सचिव जींद को जो पत्र लिखे हैं, उनकी यूनियन कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। अधीक्षक अभियंता के सरकार द्वारा बनाई गई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अगर एसई ने अपनी कार्यशैली को नही बदला तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। बैठक को विक्रम लुदाना, नरेंद्र, राजबीर, जयबीर लाठर, बलजीत, पालाराम, अमित शर्मा, मनजीत नेहरा, अशोक ढांडा, सोनू डांगी, धर्मराज सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : वक्फ (संशोधन) विधेयक से आएगी न्याय, समानता और पारदर्शिता: सुभाष बराला