Jind News : वीडियोग्राफी करवाते हुए प्रत्याशियों को आबंटित हुए चुनाव चिन्ह

0
54
Election symbols allotted to candidates while videography is being done
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मर इमरान रजा।
  • जींद जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से 72 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

(Jind News) जींद। विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जींद जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों से अब 72 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए नामांकन कक्षों में नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। जिनमें उचाना विधानसभा से पांच उम्मीदवारों सफीदों विधानसभा से 1 उम्मीदवार, नरवाना विधानसभा से 3 उम्मीदवारों और जींद विधानसभा से चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए है।

सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई

जबकि जुलाना से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नही लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि सोमवार को निर्धारित समय तक चली प्रक्रिया में पांचो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंबटित कर दिए गए है। यह सारी प्रक्रिया चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई। इस सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों व प्रत्याशियों के चुनावी एजेंटों से अपील करते हुए कहा कि वे भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता की ईमानदारी के साथ पालना करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चुनावों को निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाया जा सके।

सभी प्रत्याशियों कों चुनाव आयोग की हिदायतानुसार चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जींद से चार उम्मीदवार कपूर सिंह, सविता कुंडू, अनीता देवी, जय प्रकाश रेढू, सफीदों से एक उम्मीदवार युवराज, नरवाना से तीन उम्मीदवार रणधीर सिंह, राम मेहर, पोहली, उचाना से पांच उम्मीदवार ज्योति प्रकाश, सिक्किम देवी, आजाद सिंह, रामपाल और सुख चैन ने अपना नामांकन वापिस लें लिया है। चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों कों चुनाव आयोग की हिदायतानुसार चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं।

जिनमें जींद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के डा. कृष्ण लाल मिड्डा कों कमल,  जेजेपी के धर्मपाल तंवर कों चाबी, इनेलो के नरेंद्र नाथ शर्मा को चश्मा,  इंडियन नैशनल कांग्रेस के महावीर गुप्ता को हाथ, आप से वजीर ढांडा को झाड़ू, निर्दलीय उमीदवार में अंकित कुमार को बल्ला, प्रदीप सिंह कों गन्ना किसान,  राम प्रकाश तायल को एअर कंडीशनर, रितूराज बामनिया को केतली, रितेश सांगवान सांगू को सेब, विकास को कैमरा, वेद प्रकाश को ऑटो रिक्शा और सुरेश चंद कों अलमारी के चुनाव चिन्ह शामिल है। इसी प्रकार जुलाना, सफीदों, नरवाना व उचाना में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए गए।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर राजनीतिक दलों व नोडल अधिकारियों की बैठक