Jind News :चुनाव आयोग ने तैयार की आईसीटी एप्लीकेशन

0
207
Election Commission prepared ICT application
डीसी मोहम्मद इमरान रजा।
  • आईसीटी एप्लीकेशन चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में होगी मददगार

(Jind News) जींद। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव के मद्देनजर विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन तैयार की है। इनसे चुनावी भागीदारी बढ़ाने, पारदर्शिता, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन एप्स में सुविधा कैंडिडेट एप, सी विजिल, नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप,  सक्षम एप और वोटर हेल्पलाइन एप शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि सुविधा कैंडिडेट एप चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई। यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है। सुविधा कैंडिडेट एप का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपना नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सी विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है। जबकि नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप नागरिकों को चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि सक्षम एप दिव्यांग को वोट करने के लिए पंजीकरण करने, उनको मतदान केंद्र की जानकारी लेने और वोट डालने में मदद करता है। इस एप में दृष्टि बाधित लोगों के लिए वॉयस असिस्टेंटए श्रवण बाधित लोगों के लिए टेक्स्ट टू स्पीच जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए भी सक्षम एप का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता हेल्पलाइन एप को नए मतदाताओं के पंजीकरणए मतदाता सूची में जनसांख्यिकीय विवरण में सुधारए मतदाता सूची में नाम ढूंढने और अन्य चुनाव संबंधी सेवाओं के लिए तैयार किया गया है।

रैली, बैनर, होर्डिंग, पोस्टर के लिए स्थान निर्धारित : रजा

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा बताया कि विधानसभा चुनाव-2024 के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी की हिदायत अनुसार चुनाव प्रचार के लिए रैली, जनसभा तथा होर्डिंग, बैनर के लिए जींद विधानसभा क्षेत्र के लिए जगह निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में रैली के लिए चार जगह निर्धारित की गई है। इनमें जींद शहर का एकलव्य स्टेडियम,  रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी, पुरानी अनाज मंडी,  बीएसएनएल भवन के सामने स्थित हुडा ग्राउंड को शामिल किया गया है। सभी उमीदवारों को विधानसभा चुनाव में रैलियों का आयोजन करने से पहले आरओ कम एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र में होर्डिंग, बैनर, जनसभा व प्रचार-प्रसार करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह निर्धारित की गई है। इन निर्धारित जगहों पर ही आरओ की अनुमति के साथ होर्डिंग्स और बैनर लगा सकेंगे। जींद विधानसभा के शहरी क्षेत्र में बैनर और होर्डिंग्स लगाने के लिए सात स्थान निर्धारित किए गए हें। इनमें भिवानी रोड बाईपास, हांसी रोड बाईपास से हांसी चौक तक, गोहाना रोड बाईपास, रोहतक रोड बाईपास, सफीदों रोड बाईपास, पटियाला चौक तिकोना पार्क तथा भिवानी रोड निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया की इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी होर्डिंग्स, बैनर व रैली के लिए 34 जगह निर्धारित की गई हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News :मंडल आयुक्त आरसी बिढान ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण