Jind News : आठवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ने ऑल इंडिया कर्राटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया

0
134
(Jind News) हांसी।  स्थानीय एल. डी. एस. डी. शाखा पी. सी. एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाँसी की आठवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ने ऑल इंडिया कर्राटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में पूरे भारत के 350 विद्यार्थियों  तथा हाँसी के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें हमारे विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा दीक्षा की इस कामयाबी के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव व प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर  ओमकुमार गर्ग ने बधाई दी। विद्यालय डायरेक्टर डॉक्टर गुंजन गोयल ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों जैसे- कर्राटे, खो-खो , बास्केटबॉल व अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास हो सके। विद्यालय मुख्याध्यापिका  मंजू रानी ने भी छात्रा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व अन्य विद्यार्थियों को भी दीक्षा से प्रेरणा लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि सभी विद्यार्थी अपने परिवार, अपने विद्यालय व देश का नाम रोशन कर सकें।