Jind News : जींद में आईआईटी लाने का प्रयास तेज, सीएम से की मांग : डॉ. मिड्ढा

0
52
Jind News : जींद में आईआईटी लाने का प्रयास तेज, सीएम से की मांग : डॉ. मिड्ढा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा।
  • पालिका बाजार को चांदनी चौक की तर्ज पर सुंदर बनाने का काम किया जाए

(Jind News) जींद। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उन्होंने बजट पूर्व विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने जींद में आईआईटी स्थापित करने की मांग रखी है। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। क्योंकि हरियाणा में एक भी आईआईटी नही है। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा गुरूवार को नगर परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि आज नगर परिषद के बजट में कुछ कटौती की गई है लेकिन यह समय के अनुकूल है।

किसी भी शहर में स्मार्ट स्ट्रीट और स्मार्ट मार्केट बनाना आसान काम

वह यह मानते हैं कि स्मार्ट सिटी बनाना बहुत मुश्किल काम है लेकिन किसी भी शहर में स्मार्ट स्ट्रीट और स्मार्ट मार्केट बनाना आसान काम है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने भी प्रस्ताव रखा था और उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव पसंद आया होगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने आज की बैठक में अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि पालिका बाजार को चांदनी चौक के तर्ज पर सुंदर बनाने का काम किया जाए। यहां पर सड़कों को बहुत साफ और क्लीन किया जाएगा। फैंसी लाइट लगाई जाएगी। फैंसी बेंच लगाए जाएंगे और अगर जगह बनी तो फव्वारा भी लगाया जाएगा। इस बाजार में चार पहिया वाहनों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा।

जींद के विकास के लिए वह पूरी तरह से समर्पित : डिप्टी स्पीकर 

दुकानदारों का सामान लेकर आने वाले चार पहिया वाहन दीवान खाना मार्केट तक रात को आठ बजे के बाद आ सकेंगे। वहां से दुकानदारों को अपना माल दोपहिया वाहनों पर ही लाना पड़ेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर यह सपना साकार होता है तो उसके बाद शहर में दूसरे बाजारों को इस तर्ज पर सुंदर बनाने का काम किया जाएगा। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जींद के विकास के लिए वह पूरी तरह से समर्पित हैं।

वह इस बात का प्रयास करेंगे कि नगर परिषद के अगर सरकार की तरफ  कोई राशि अटकी है तो वह जारी हो सके और शहर के विकास के लिए अलग से पैसा आ सके। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट फूड आज के समय की सबसे बड़ी मांग है और वह स्ट्रीट फूड मार्केट बनाने का एक नया कॉन्सेप्ट शुरू करने के मूड में हैं। इसके लिए रानी तालाब, जयंती देवी मंदिर, पालिका बाजार आदि के पास जगह की तलाश की जाएगी। जहां 15-20 रेहडिय़ां एक जैसी लग सकें और लोगों को ठीक दाम पर अच्छी क्वालिटी का फास्ट फूड मिल सके।

यह भी पढ़ें : Jind News : नगर परिषद में रखा एक करोड़ 47 लाख रुपये मुनाफे का बजट