• बिजली निगम, पुलिस तथा बैंक अधिकारियों को मंत्री ने फटकारा
  • जिला परिवेदना समिति में रखी गई कुल 21 शिकायतें, 12 शिकायतों का मौके पर हुआ समाधान

(Jind News) जींद। जिला परिवेदना समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी से कहा कि वेश्यावृति का काम तेरे घर के सामने चलेगा, तब तेरे का पता चलेगा। शिक्षा मंत्री ने एसपी को इस मामले में जांच के आदेश दिए। वहीं लोन की किश्त न देने पर बैंक मैनेजर को भी फटकार लगाई। इसके अलावा नरवाना बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता तथा पटियाला चौक चौकी प्रभारी  तथा बैंक मैनेजर को जमकर फटकार लगाई।

बिजली निगम कार्यकारी अभियंता को तो यहां तक कह डाला कि जबरन वीआरएस दिला ऐसा काम कर दंूगा कि घर बैठ जाओगे। मामला लोगों के साथ दुव्र्यवहार तथा विधायक का फोन न उठाने का थी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा वीरवार को डीआरडीए हाल में परिवेदन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।  बैठक में कुल 21 शिकायतें रखी गई थी। जिसमें 12 का निपटरा कर दिया गया।

जबकि नौ शिकायतों को पंैडिंग रखा गया है। बैठक में उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, एडीसी विवेक आर्य, भाजपा नेता रुद्राक्ष मिढ्ढा, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डा. राज सैनी सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता के खिलाफ शिकायत सुन रहे थे।

अभद्र व्यवहार करने वाले के चार्जशीट करने की बात

किसान का कहना था कि उसके खेत से बिजली लाइन की शिकायत लेकर कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में गए थे। कार्यकारी अभियंता ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिस उन्होंने अभद्र व्यवहार करने वाले के चार्जशीट करने की बात कह डाली। उसी दौरान उचाना के विधायक ने फोन न उठाने की बात भी कही। जिस पर मंत्री महिपाल ढांडा भड़क उठे और लताड़ लगाते हुए आमजन के साथ आचरण सुधारने की बात कहते हुए जबरन वीआरएस भेज घर बैठने की बात कहते हुए उन्हें लास्ट वार्निंग दी।

तेरे घर के सामने वेश्यावृति चले तो तब चलेगा तेरे को पता

नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर वासियों की एक निजी होटल में अनैतिक कार्यों की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी का लताड़ लगाते हुए कहा कि तेरे घर के सामने वेश्यावृति हो, तब तेरे को पता चलेगा। मामला यहीं तक थमा नहीं बल्कि उन्होंने टर्मिनेट करने की बात भी कह डाली। शिकायतकर्ताओं की मांग के अनुरूप समय-समय पर होटल पर औचक निरीक्षण किया जाए। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ  सख्त से सख्त कार्यवाही आदेश दिए।

जनसमस्याओं का निपटान प्राथमिकता से करे अधिकारी : ढांडा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आमजन को सरकार की योजनाओं का सरलता से लाभ मिले और उनकी समस्याओं का तुरंत निपटान हो, इसके लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनकी बात को धैर्यपूर्वक सुने और निपटान भी सुनिश्चित करें।

नहरी पानी चोरी पर अंकुश के लिए उठाए ठोस कदम

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने गांव बीबीपुर, बहबलपुर, घिमाणा, किनाना सहित अन्य ग्राम वासियों की रामकली माईनर में टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए जूझना न पड़े, इसके लिए किसानों को समुचित पानी मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ-साथ नहरी पानी की चोरी पर पूर्ण अंकुश के लिए समय-समय पर पुलिस विभाग के सहयोग से निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ  कार्यवाही अमल में लाई जाए।

बैंक अधिकारी को लगाई फटकार, एक सप्ताह में बकाया किश्त देने के आदेश

शिक्षा मंत्री एवं जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष महिपाल ढांडा ने राम कॉलोनी निवासी कविता की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत भैंस लोन की किश्त बैंक द्वारा न देने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि बिना कारण किसी भी पात्र व्यक्ति को परेशान ना किया जाए। अंत्योदय योजना के तहत प्रदेश सरकार का उद्देश्य गरीब व्यक्ति को मुख्य धारा में जोडऩा है ताकि गरीब व्यक्ति अपने व्यवसाय के माध्यम से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से कर सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बैंक अधिकारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। उन्होंने बैंक को फटकार लगाते हुए कहा कि बैंक द्वारा सात दिन के अंदर पात्र को बकाया किश्त देना सुनिश्चित करें अन्यथा उसके खिलाफ  प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

शास्त्री नगर निवासी विजय कुमार नजदीक काठमंडी की कन्यादान सम्बन्धित शिकायत पर जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि उचाना विधायक तथा उपायुक्त इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक करे जिससे कन्यादान एवं लेबर विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ बारे आवेदनों की यथास्थिति का पता कर चल सके और इस शिकायत मामले में किसी प्रकार की अनियमियता व अभद्र व्यवहार मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

शिकायतों का गंभीरता से करें निपटान : ढांडा

जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालयों में आमजन की आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें ताकि उनको बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पुछे गए सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है इस नीति के तहत हमारे युवा देश के एतिहास से भी जागरूक होंगे और युवाओं को प्रैक्टिकल जानकारी होनी अंत्यत जरूरी है। इस नई शिक्षा नीति से हमारे युवाओं का भविष्य और उज्जवल होगा।

उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में जहां-जहां स्टाफ व अन्य साजोसामान की आवश्यकता है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा और ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हर मूलभूत सुविधाओं को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर डीएमसी गुलजार मलिक, जिला परिषद के सीईओ अनिल दून, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नरवाना के एसडीएम दलजीत सिंह,  नगराधीश डा. आशीष देशवाल व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ATM Use expensive : क्या ATM से पैसे निकालने पर लगने वाला शुल्क बढ़ सकता है, आइए जानें