(Jind News ) जींद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ईक्कस में चल रहे पांच दिवसीय ई-कंटेंट डिवलप्मेंट कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान की प्राचार्या डा. विजय लक्ष्मी नांदल के निर्देशन में करवाया गया। इस अवसर पर संस्थान की अध्यापक प्रशिक्षण विंग हैड डा. जगमहेंदर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और उनके द्वारा इस पांच दिवसीय कार्यशाला में सीखे गए विभिन्न कंटेंट के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। यह प्रोग्राम एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा आयोजित करवाया गया। पांच दिवसीय इस प्रोग्राम में जिला जींद के खंड नरवाना व सफीदों के 50-50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डा. जितेंद्र मलिक ने बताया कि यह ट्रेनिंग जिले के सभी खंडों के 50-50 अध्यापकों को करवाई जानी है। बाकी खंडों के ट्रेनिंग अगले सप्ताह से शुरू की जाएगी। इस ट्रेनिंग के माध्यम से शिक्षकों को वीडियो एडिटिंग, साइबर सिक्योरिटी एवं क्विज कैनवस आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम से शिक्षक व छात्र शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं। अध्यापक, छात्रों को पढऩे के तरीकों अधिक रोचक बना सकते हैं। इस प्रकार के कंटेंट के प्रशिक्षण से ऑडियो वीडियो में तकनीक के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्र में स्थित स्कूलों में शिक्षा का दीया जलाया जा सकता है। इन प्रशिक्षकों की आज विशेष जरूरत है। प्रतिभागियों ने विभिन्न एप्स का प्रयोग कर टीचिंग लर्निंग वीडियो तैयार की व विभिन्न विषयों से संबंधित ई-कंटेंट पाठ्यक्रम की ऑडियो वीडियो भी तैयार की वहीं सभी अध्यापकों ने प्रेजी पर प्रेजेंटेशन कैनवा इनफॉरग्राफिक व क्विज आदि तैयार किया एवं असाइनमेंट बनाई। फिर असाइनमेंट को एप्स पर अपलोड किया गया।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित