Jind News : मेरे चुनाव मैदान में आने से बीरेंद्र सिंह में घबराहट बोले दुष्यंत चौटाला

0
193
Dushyant Chautala said that Birendra Singh is nervous due to my entry into the election fray
डूमरखां कलां पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। 

(Jind News ) जींद। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के डूमरखा कला गांव बुधवार देर रात पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह पर जमकर जुबानी हमला बोला तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री अनिल विज कर बरसे। दुष्यंत यही नहीं रुके कहा कि कांग्रेस, बीजेपी की राज्यसभा चुनाव को लेकर आपस में फिक्सिंग है। इसीलिए कांग्रेस ने राज्यसभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। उदयभान के जेजेपी को जमानत जब्त पार्टी बताने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उदयभान अपनी खुद की सोचे। हिम्मत है तो होडल विधानसभा से चुनाव लड़ कर दिखाए। हमारी चिंता उदयभान को करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस, भाजपा नेताओं के मुंह से आज जेजेपी निकलने से उनकी घबराहट को दर्शाता है। जेजेपी के पक्ष में प्रदेश में माहौल बनना शुरू हो चुका है। पिछले विस चुनाव में में भी 15 दिन में माहौल बना था और हम 10 सीटें जीते थे। अभी तो 30 दिन चुनाव में बाकी है इतने दिनों में तो पता नहीं कितनी सीटे जीतेंगे।

बीरेंद्र सिंह के जेजेपी, एएसपी गठबंधन को लेकर दिए बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 4 साल 6 महीने बीरेंद्र सिंह एवं उनका परिवार एक ही बात कहता आ रहा है कि दुष्यंत उचाना से चुनाव नहीं लड़ेगा। अब वह (दुष्यंत) लड़ रहा है तो उनको इतनी घबराहट क्यों है। गठबंधन रहेगा और मजबूत रहेगा। वह यह सोचे की उनको जनता को यह जवाब देना है कि उनके बेटे (बृजेंद्र सिंह) ने किसान आंदोलन में ट्रैक्टर रैली निकाल कर तीनों कृषि कानूनों के फायदे बताए थे, संसद में तीनों कृषि कानूनों को पास करवाने में संसद में वोट दिया था। जनता को अभी जबाव मांगना है। पूर्व मंत्री अनिल विज के गठबंधन को लेकर कटी हुई पतंग के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनिल विज तो अपनी कटी हुई टिकट ही बचा ले तो वह भी बहुत है। पतंग कटी हो तो डोर से डोर जुड़ जाती है और ऊंचाई पर चली जाती है। टिकट कट जाती है तो 5 साल इंतजार करना पड़ेगा। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जेजेपी को वोट काटु बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मन में घबराहट सिर्फ जननायक जनता पार्टी की है। भाजपा, कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ते है। इस बार का राज्यसभा चुनाव उदाहरण है। इस बार का राज्यसभा चुनाव नहीं बल्कि इसी तरीके से आज से पहले 12 राज्यसभा चुनाव थे। कांग्रेस एक ही जीत पाई जो दीपेंद्र लड़ा, बची हुई क्यों हारी। वह इसलिए हारी की उनकी सेटिंग हमेशा से बीजेपी के साथ रही है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : शॉटपुट में आज बांगर का मनु खटकड़ दिखाएगा पैरिस में दम