Jind News : संगठन मजबूत है तो टिकट घोषित होते ही बीजेपी में क्यों मची भगदड़ : दुष्यंत चौटाला

0
235
Jind News : संगठन मजबूत है तो टिकट घोषित होते ही बीजेपी में क्यों मची भगदड़ : दुष्यंत चौटाला
अपनी मां नैना चौटाला के साथ नामांकन फार्म भरते हुए दुष्यंत चौटाला।  

Jind News | जींद । सीएम नायब सिंह सैनी पर चुटकी लेते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं बार-बार कहता था कि सीएम कटी पतंग की तरह है पता नहीं पतंग कहा गिरेगी ये कटी पतंग लाडवा जाकर गिरी। लाडवा की जनता वोट की चोट मार कर जबाव देगी। हरियाणा में प्रचार करना तो सीएम के लिए दूर की बात चुनाव में होगी वो अपनी जीत के लिए लाडवा में सीमित होकर रह जाएंगे।

उपमंडल कार्यालय में नामांकन फार्म भरने के बाद पत्रकार वार्ता में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी कहा करती थी कि जेजेपी के इतने विधायक छोड़ गए आज 24 घंटे भी नहीं हुए रूझान आने शुरू हो गए। रूझान ये है कि उस बीजेपी के तीन मंत्री, दो प्रदेशाध्यक्ष, अनेकों विधायक, कई जिलाध्यक्ष, सैकड़ों अलग-अलग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ये तो मैदान छोड़ गए। ये तो अभी शुरूआत है वो हमें तोड़ रहे थे।

वो सोच रहे थे कि हमारा संगठन कमजोर है हमारे संगठन के तो पांच साथी गए थे उनके सात विधायक ही गए। आज पता चल गया कि बीजेपी तो एक बुलबुला था उसका तो संगठन भी कमोजर था और विधायक भी कमजोर थेे। कांग्रेस की टिकट घोषित होते ही वहां भी ऐसे ही रूझान आएंगे।

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना में सबसे पहले किया दुष्यंत चौटाला ने नामांकन