• उचाना जीतेगे हरियाणा जीतेगे : दुष्यंत चौटाला

Jind News | जींद। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी उम्मीदवार के तौर पर उचाना विधानसभा से अपना नामांकन फार्म भरा। नामांकन फार्म भरने से पहले रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में आयोजित हवन में वो पहुंचे। हवन में जेजेपी राष्ट्रीयध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, नैना चौटाला, दिग्विजय चौटाला सहित आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे।

यहां से कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप में सवार होकर दुष्यंत चौटाला नामांकन फार्म भरने के लिए निकले। युवाओं में 2019 के चुनाव की तरह दुष्यंत के प्रति जोश दिखाई दिया। रजबाहा रोड से रेलवे रोड होते हुए काफिला उपमंडल कार्यालय पहुंचा। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के चलते बाजारों में जाम की स्थिति रही।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना जीतेगे हरियाणा जीतेगे। उचाना की धरा से ये 30 दिन हरियाणा का भविष्य लिखने का काम करेंगे। मेरे भरोसे को लोग बारी-बारी तोडऩा चाहते थे ये जो हौंसला है से उचाना की जनता की बदौलत है। उचाना साथ भरोसा विश्वास अगर रहेगा तो पिछली बार से ज्यादा वोटों के अंतर से उचाना जीतेगे। नामांकन फार्म भरने के पहले दिन ही सबसे पहले फार्म भर दिया है।

जो लोग गला फाड़-फाड़ कर मेरे उचाना से चुनाव नहीं लडऩे को लेकर लिख कर देने की बात करते थे अब वो अपनी खुद की टिकट के बारे में सोचे। उचाना से यह मेरा पांचवां चुनाव है दो बार लोकसभा, दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका हूं। उचाना के लोगों ने मेरे को ताकत, हौंसल दिया है। यहां के लोगों का ताउम्र ऋण नहीं उतार सकता।

यह भी पढ़ें : Jind News : आज घर-घर विराजेंगे गणपति बप्पा