Jind News : बारिश के मौसम में कीचड़ में बदल जाता है हैफेड गोदाम को जाने वाला रास्ता

0
109
During the rainy season, the road leading to the Hafed godown turns into mud
कच्चे रास्ते में तबदील बड़ौदा हैफेड गोदाम को जाने वाला रास्ता

(Jind News) जींद। बड़ौदा में हैफेड गोदाम की तरफ जाने वाला रास्ता कीचड़ में तबदील होने के चलते गोदाम में आने वाले लोडिंग, अनलोडिंग वाहन चालकों के साथ-साथ ग्रामीणों, राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। फसल के सीजन में जब गोदाम में बैगों के लोडिंग वाहन आते है तो कई बार वाहन कीचड़ में फंस जाते है। इस रास्ते को पक्का कराने की मांग वाहन चालक, ग्रामीण करते आ रहे है। मेन सड़क से गोदाम तक रास्ता कच्चा है। बारिश के दिनों में तो यहां पर पैदल जाना मुश्किल हो जाता है।

अजमेर, राजा, सुनील ने कहा कि फसल के सीजन में सबसे अधिक परेशानी होती है क्योंकि गोदाम में लोडिंग, अनलोडिंग वाहनों का आवागमन रहता है। कई बार तो यहां पर कीचड़ अधिक होने से वाहन के पलटने तक का डर रहता है। कई सालों से रास्ते को पक्का करने की मांग करते आ रहे है। यहां से आने-जाने वालों को भी परेशानी होती है। रास्ते को पक्का करने से समस्या का समाधान होगा।

यह भी पढ़ें: Jind News : डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो काबू

 यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर

 यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा