Jind News : त्योहारी सीजन में नगर परिषद ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

0
98
During the festive season, there is a rush of buyers in the markets, thieves and thugs also become active
  • बाजार में दुकानदारों ने अतिक्रमण की सारी हदें की पार, आगजनी की कोई घटना होती है तो नही पहुंच पाएगी फायर ब्रिगेड
  • दुकानों से बाहर सड़क के साथ अपना सामान न रखें दुकानदार : अनिल

(Jind News) जींद। त्योहारी सीजन की शुरूआत के साथ ही पूरा बाजार अतिक्रमण की जद में आ गया है। अगर बाजार में कहीं आगजनी की कोई घटना होती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी किसी भी सूरत में घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाएगी। अतिक्रमण शहर मे जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। इसी को लेकर वीरवार को शहर में नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल ने दुकानदारों को चेताया कि अगर अतिक्रमण किया गया तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तांगा चौंक, पंजाबी बाजार, गांधी गली, मेन बाजार, पालिका बाजार, बैंक रोड, कपड़ा मार्केट में लोग सुबह होते ही खरीदारी के लिए पहुंचने शुरू हो जाते हैं। गोहाना रोड, रानी तालाब, मुख्य बाजार, सफीदों रोड, एसडी स्कूल, सफीदों गेट, पटियाला चौंक हर जगह अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बन रही है।

वहीं शहर के मुख्य बाजार में तो अतिक्रमण करने वालों ने हद कर दी है। बाजार में दुकानदारों ने अपने सामान को डिस्पले करने के लिए एक से दो फुट तक अतिक्रमण कर लिया है। शहर थाना के सामने, टाउन हाल की तरफ, तांगा चौक की तरफ  व बाजार के अंदर हर जगह अतिक्रमण फैला है। जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत नगर परिष अधिकारियों तक पहुंच रही थी।

टीम जींद सुधार के सुनील वशिष्ठ ने कहा कि त्यौहारी सीजन की शुरूआत है और ग्राहकों की भीड़ बाजार में बढ़ रही है। दुकानदार ग्राहकों के साथ-साथ खुद के लिए भी परेशानी पैदा कर रहे है। अगर कोई आगजनी जैसी घटना हो जाती है तो काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने अपील की दुकानों के बाहर सामान अतिक्रमण न करें।
नप सेनेटरी इंस्पेक्टर ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को चेताया बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रखा गया है।

इस कारण पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचती और उन्हें सड़क पर ही पैदल चलना पड़ता है। इससे हादसा होने का डर बना रहता है। यही हाल तांगा चौक पर है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। अतिक्रमण के चलते इस समय शहर के हालात यह हैं कि पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ तक उपलब्ध नहीं है। वीरवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल टीम के साथ बाजार पहुंचे और अतिक्रमण को हटवाने का काम किया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। नगर परिषद की सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर परिषद कार्रवाई करेगी।  उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे दुकानों से बाहर सड़क के साथ अपना सामान न रखें।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, हरियाणवी तथा बालीवूड गीतों पर थिरके छात्र