(Jind News) जींद। शहर के मध्य स्थित रानी तालाब में सीवरेज युक्त पानी जाने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के चलते सीवरेज का गंदा पानी ऐतिहासिक रानी तालाब मंदिर में छोड़ा जा रहा है, जो धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रहा है। गोयल ने इस मामले में जिला उपायुक्त से मांग की है कि रानी तालाब में छोड़े जा रहे इस गंदे पानी को तुरंत रुकवाया जाए।
गोयल का कहना है कि शहर का ऐतिहासिक रानी तालाब जिसे जींद की शान माना जाता है आजकल प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है। बुलबुल काम्पलेक्स की तरफ से सीवरेज का गंदा पानी सरेआम रानी तालाब में छोड़ा जा रहा है। सीवरेज का यह गंदा पानी रानी तालाब के पानी में मिल कर रानी तालाब की शोभा को बूरी तरह से खराब कर रहा है। पानी इतना गंदा और मटमैला है कि इसमें से बहुत गंदी स्मेल भी आ रही है। पिछले लम्बे समय से ऐसा हो रहा है लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। जहां सीवरेज का गंदा पानी रानी तालाब में छोड़ा जा रहा है वहीं बारिश के दिनों में बुलबुल काम्पलेक्स की तरफ जो पानी इक_ा हो जाता है, उस पानी को भी इसी रास्ते से रानी तालाब में डाला जा रहा है। यह सीधा सीधा धार्मिक आस्था पर ठेस है। गोयल ने जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस पानी को तुरंत रूकवाने की मांग की है। गोयल का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस बारे कोई कार्रवाई नहीं की तो शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक बुला कर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा भी प्रकार की अनुमतियां सुविधा एप के माध्यम से मिलेंगी