(Jind News)जींद। उचाना में सफाई का टेंडर खत्म होने के बाद मंडी में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। दुकानों के आगे, फड़ों पर गंदगी के ढेर लगे नजर आ रहे है। बेसहारा पशु गंदगी के मुंह मार कर पूरे फड़ पर उसे फैला देे जिससे बीमारी फैलने का डर दुकानदारों, आढ़तियों में बना हुआ है।
हैप्पी, सत्ता, वेदप्रकाश, सज्जन, प्रमोद, सज्जन जैन, राजेंद्र जिंदल, विकास बंसल ने कहा कि काफी दिनों से फड़ों पर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। पूरे फड़ पर गंदगी होने से हर समय बदबू से आने-जाने वाले परेशान रहते है। मार्केट कमेटी हर साल लाखों रुपए फसल से मार्केट फीस के रूप में वसूल करती है लेकिन सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश होने के बाद तो गंदगी से आने वाली बदबू से दुकानों में बैठना मुश्किल हो जाता है। बेसहारा पशु पूरे फड़ पर गंदगी को फैला देते है। ऐसे में बीमारी फैलने का डर भी रहता है। कई बार सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की मांग कर चुके है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंडी में विशेषकर सफाई व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध होना चाहिए। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि सफाई का टेंडर समाप्त हो गया है। अब दोबारा से सफाई को लेकर टेंडर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: Jind News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग
यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन