- रजिस्ट्री के नहीं कटे टॉकन, बिना रजिस्ट्री के बैरंग लौटे लोग
- 132 केवी सब स्टेशन जुलाना में 11 केवी वीसीबी के पैनलों के अपग्रेड करने का कार्य होने से बंद रही बिजली आपूर्ति
(Jind News) जींद। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी सब स्टेशन जुलाना में 11 केवी वीसीबी के पैनलों के अपग्रेड करने का कार्य गुरुवार को पूरे दिन चला जिसके चलते जुलाना व इसके आसपास के गांवों में बिजली का शटडाउन रहा। बिजली के शटडाउन के चलते जुलाना के बाजार व तहसील कार्य के काम भी ठप रहे। जुलाना में रजिस्ट्री के टॉकन नहीं कटे जिसके चलते जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी।
प्रसारण निगम के 132 केवी सब स्टेशन जुलाना में 11 केवी वीसीबी पैनलों को अपग्रेड किया गया
तहसील में आए हुए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। बाजार में बिजली नहीं होने से दुकानदारों के काम भी नहीं हो सके। सीएसी सेंटर पर काम भी ठप रहे। जुलाना में गुरुवार को बिजली पूरा दिन बिजली का शटडाउन रहा क्योंकि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी सब स्टेशन जुलाना में 11 केवी वीसीबी पैनलों को अपग्रेड किया गया।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जुलाना 132 केवी सब स्टेशन में पिछले कई दिनों से 11 केवी फिडरों के वीसीबी पैनल के असै बल का कार्य चल रहा था जो कि यह कार्य पूरा हो चुका है। अब इन पैनलों को 11 केवी फिडरों के लिए स्थापित किया जाएगा।
इसलिए गुरुवार को पूरा दिन बिजली सप्लाई बंद रही। बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों के अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ा। बिजली नहीं आने से किसानों को भी परेशानी हुई। गेहूं की फसल में पानी लगाने का समय है बिजली नहीं आने से गेहूं की फसल में सिंचाई नहीं हो पाई। ग्रामीण इलाके में भी बिजली के बिना घरेलू कार्य भी ठप रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : साहिबजादों के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है बाल बलिदान दिवस : घनश्याम सर्राफ