- एक घंटा बाधित रहा नरवाना-टोहाना मार्ग, पुलिस ने आश्वासन देकर खुलवाया
(Jind News) जींद। गांव धमतान साहिब अनाज मंडी में धान की फसल खरीद न होने से खफा किसानों ने मंडी के सामने नरवाना-टोहाना रोड पर जाम लगा। जाम लगने की सूचना मिलने पर गढी थाना पुलिस मौके पर पहुच गई ओर शाम तक मिर्लस अलॉट होने का आश्वासन देकर किसानो को शांत किया। लगभग एक घंटे लगे जाम के कारण वाहन चालकों तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गांव धमतान साहिब मंडी में किसानों का वीरवार दोपहर बाद उस समय गुस्सा फूट पडा जब धान की खरीद करने के लिए कोई मिर्लस नही पहुंचा। खफा किसान मंडी के सामने नरवाना-टोहाना मार्ग पर आ गए और सड़क के बीचोंबीच बैठ कर जाम लगा दिया। किसानों को कहना था कि धान की आवक तेजी से हो रही है लेकिन धान की खरीद नही हो रही है। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पडा रहा है।
मंडी में डाली गई फसल की रखवाली भी अलग से करनी पड़ रही है। किसानो ंके बिफरने की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों के साथ बातचीत की। जिसके बारे में नरवाना एसडीएम तथा मार्केट कमेटी सचिव को भी अवगत करवाया। फोन पर एसडीएम से हुई बातचीत में किसानो को बताया गया कि शाम तक मिर्लस अलॉट हो जाएंगें। जिस पर किसान शांत हो गए और जाम को खोल दिया। जिसके बाद जाम में फंसे यात्रियों तथा वाहन चालको ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें : Jind News : सिंघाना में बिजली चोरी पकडऩे गए निगम के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक