- इस बार धान 1121, 1509 की फसल इस साल 318660 क्विंटल आई, बीते साल आई थी 394478 क्विंटल
(Jind News) जींद। इस साल धान, कपास की आवक अबतक बीते साल से कम होने के चलते मार्केट फीस के रूप में मार्केट कमेटी की जो इंकम होती थी वो कम हुई है। मार्केट कमेटी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार इस बार धान 1121, 1509 की फसल इस साल 318660 क्विंटल आ चुकी है। बीते साल इन दिनों 394478 क्विंटल आई थी। इस साल बीते साल की अपेक्षा 75818 क्विंटल आवक फसल की कम हुई है। आवक कम होने से मार्केट फीस भी कम जमा हुई। इस साल अबतक एक करोड़ 59 लाख 25 हजार 624 मार्केट फीस जमा हुई तो बीते साल इन दिनों एक करोड़ 97 लाख 14 हजार 630 रुपये मार्केट फीस के जमा हुए थे।
इस साल मार्केट फीस के रूप में 10 लाख 70 हजार 15 रुपये जमा हुए
इस साल 37 लाख 89 हजार 6 रुपये कम जमा हुए है। ऐसे ही इस बार कपास की आवक अब तक 28362 क्विंटल हो चुकी है तो बीते साल इन दिनों 39268 क्विंटल आवक हुई थी। इस साल 10906 क्विंटल आवक कम हुई है। इस साल मार्केट फीस के रूप में 10 लाख 70 हजार 15 रुपये जमा हुए है तो बीते साल इन दिनों 13 लाख 69 हजार 397 रुपये जमा हुए थे। इस साल दो लाख 99 हजार 382 रुपये की राशि कम जमा हुई है। आवक कम होने के साथ-साथ भाव भी धान के कम रहने से मार्केट फीस कम जमा हुई है।
कपास के भाव जरूर बीते साल से अधिक किसानों को मिल रहे हैं लेकिन आवक कपास की भी कम इस बार है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि बीते साल की अपेक्षा मार्केट फीस फसल की आवक, भाव कम होने से कम जमा हुई है।
यह भी पढ़ें : Jind News : हर शिकायत पर हो तत्वरता से कार्रवाई : देवेंद्र अत्री