Jind News : नशे के कारण परिवार एवं समाज कुरीतियों की ओर बढ़ता है : रोशनी

0
246
Jind News : नशे के कारण परिवार एवं समाज कुरीतियों की ओर बढ़ता है : रोशनी
कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्राएं।
  • विश्वविद्यालय को नशामुक्त रखने के लिए संकल्पबद्ध : वीसी
  • सीआरएसयू में हुआ नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन

Jind News | जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। यह अभियान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से ब्रह्माकुमारी रोशनी, नीना, सुमन आदि ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया।

उन्हें विभिन्न वीडियो के द्वारा नशे के द्वारा होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर, लिवर, दिल आदि की बीमारियां लगने के बारे में पूरी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार नशे के कारण परिवार एवं समाज कुरीतियों की ओर बढ़ता है। नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो जाते हैं एवं उसका कामयाजा खामियाजा छोटे-छोटे बच्चों को भुगतना पड़ता है।

छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से आई वक्ता।

विश्वविद्यालय के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने आज नशा मुक्त भारत अभियान में जुडऩे का प्रण लियाद्ध उन्होंने शपथ ली कि वह जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे एवं ना ही अपने परिवार, पड़ोस मित्रों एवं संबंधियों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। राजा पिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आए हुए वक्ताओं ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान में वे लगभग दो वर्ष से कम कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय को जब भी नशामुक्त भारत अभियान में प्रजापिता उनकी आवश्यकता होगी, वह तत्परता से एवं तुरंत प्रभाव से उसे अभियान में शामिल होंगे एवं जो भी यथासंभव सहायता होगी वह प्रदान करेंगे। कुलपति डा. रणपाल सिंह ने कहा कि नशे की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। परंतु चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय को नशामुक्त रखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संकल्पबद्ध है।

विश्वविद्यालय से किसी भी प्रकार का नशा नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा करते हुए पाया जाता है तो उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। रेड रिबन क्लब के कोऑर्डिनेटर डा. अनुपम भाटिया ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय में कोई नशे का आदी पाया जाता है तो उसे नशे से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय विभिन्न माध्यमों से युवाओं में संस्कारों की भावना भरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है एवं अच्छे समाज के लिए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना विश्वविद्यालय का करता कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें : Jind News : आज जल बचाएंगे तो कल बचेगाा जीवन : रणधीर मताना