- 25 प्रकार की दवाइयां जब्त
- बिना लाइसेंस व गैर कानूनी तरीके से दवाओं की बिक्री नहीं की जाएगी सहन : गीता गोयल
(Jind News) जींद। खाद्य एवं औषधिविभाग ने सूचना के आधार पर करेला गांव स्थित श्री श्याम क्लीनिक पर छापा मार कर 25 प्रकार की दवाईयां जब्त कर मामले को लेकर जांच कर शुरू कर दी है। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी गीता गोयल ने बताया कि क्लीनिक संचालक से दवा के खरीद फरोख्त तथा प्रैक्टिस से संबंधित रिकार्ड मांगने पर क्लीनिक संचालक दवा तथा प्रैक्टिस से संबंधित किसी प्रकार का रिकार्ड प्रस्तुत नही कर पाया।
दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू
जिस पर ड्रग विभाग ने दुकान को खाली करवा दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी गीता गोयल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि करेला गांव स्थित श्री श्याम क्लीनिक के संचालक अमित बिना लाईसेंंस के दवाइयों का कारोबार करता है।
विभाग ने सूचना पर करेला गांव स्थित श्री श्याम क्लीनिक पर छापा मारकर क्लीनिक के संचालक अमित से दवाइयों के खरीद-फरोख्त तथा प्रैक्टिस से संबंधित दस्तावेज मागें तो क्लीनिक संचालक कि सी प्रकार का रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर विभाग ने क्लीनिक को खाली करवा 25 प्रकार की दवाइयों को जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कारोबार में कानून की अवहेलना सहन नहीं की जाएगी
जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव सुधीर राजपाल तथा आयुक्त एफडीए हरियाणा यश गर्ग के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी सूरत में दवा कारोबार में कानून की अवहेलना सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि प्रदेश व जिले में गैर कानूनी तरीके से दवाओं की बिक्री सहन नहीं की जाएगी। क्योंकि इनका गैर कानूनी व्यवसाय मानवता के खिलाफ प्रयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में आयुष पार्क बनाने की घोषणा पर लगी मोहर