Jind News : नशा एक धीमा जहर है, इससे कई नस्लें खत्म हो रही : नरेश जागलान

0
2
Drug addiction is a slow poison, it is destroying many species: Naresh Jaglan
सेमिनार को संबोधित करते हुए नरेश जागलान।
  • हिंदू कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को नशे के प्रति किया जागरूक

(Jind News ) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय की ड्रग अवेयरनेस सेल द्वारा युवाओं में नशे की लत विषय पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मनोविश्लेषक नरेश जागलान ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं में नशे की लत विषय पर छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है, इससे कई नस्लें खत्म हो रही हंै।

यह ठान ले कि हम न तो नशा करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे तो ही समाज में सुधार आएगा

इसकी वजह से बहुत खतरनाक मौत होती है। आजकल 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे इसके शिकार हो रहे हैं। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो पूरी मानवता का विनाश निश्चित है। अगर युवा यह ठान ले कि हम न तो नशा करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे तो ही समाज में सुधार आएगा। किसी एक व्यक्ति की भी नशे की लत से परिवार और समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए इस नशे से दूर रहना ही इसका सर्वोत्तम इलाज है। उन्होंने कहा कि नशा दवाई से नहीं दिल से छूटता है।

नशे की आदत को छोडऩे के लिए पीडि़त को ऐसे लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। जो नशा न करते हों और साथ ही सकारात्मक विचार रखते हों। नरेश जागलान ने बताया कि नियमित ध्यान करने से मन शांत रहेगा और शांत मन कभी भी नशा नहीं करना चाहेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर ड्रग अवेयरनेस सेल की इंचार्ज नीलम, डा. पिंकी मोर,  डा. नीलम रानी, डा. सीमा दलाल, ज्योति व कंप्यूटर साइंस विभाग से सुरभि मुख्य तौर पर उपस्थित रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. पूनम मोर ने कहा कि आज के समय में नशे से बचाव करके ही हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : सरकार द्वारा अध्यापकों को अनावश्यक कार्य में उलझाए जाने पर जताया रोष