Jind News : बूंदाबांदी और बारिश से किसानों के चेहरे खिले

0
139
Jind News : बूंदाबांदी और बारिश से किसानों के चेहरे खिले
बारिश के बाद खिली फसल
  • बूंदाबांदी से ठंड व ठिठुरन बढ़ी

(Jind News) जींद। जींद और आसपास के क्षेत्र में सोमवार सुबह से बूंदाबांदी ने मौसम को खुशगवार कर दिया। बंूदाबांदी और बारिश से मौसम में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई और जगह-जगह कीचड़ भी जमा हो गया। बंूदाबांदी के चलते अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया।

धुंध तथा कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा

मौसम में आद्रता 83 प्रतिशत तथा हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बादलाई बनी रहेगी। धुंध तथा कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार शाम को ही मौसम ने करवट ले ली थी। मध्यरात्री के बाद आकाश में बादल छा गए और अलसुबह बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो रूक रूक कर दोपहर तक होती रही।

26 दिसंबर को फिर से बारिश के आसार बन रहे

आकाश में बादलों को जमावड़ा भी लगा रहा। बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान में छह डिग्री तो न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। उत्तरी पश्चिमी हवा के चलते ठंड का असर भी जनजीवन पर साफ देखने को मिला। मौसम को देखते हुए लोगों ने जल्दी से काम निपटाए और अपने घरों में दुबक गए। आकाश में छाए बादलों ने बंूदाबांदी की संभावना भी बनी रही। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को मौसम में बदलाव होगा और धुंध शुरू हो जाएगी। 26 दिसंबर को फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं।

हल्की बूंदाबांदी से शहर में कई जगह पानी भर गया तो वहीं चल रहे विकास कार्य रूके रहे। हालांकि बारिश के बाद एक्यूआइ में भी सुधार देखने को मिल सकता है। नवंबर और दिसंबर माह में हवा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है। इस कारण सांस के मरीजोंए बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही थी। हल्की बारिश से ही प्रदूषण धुल जाएगा और हवा स्वच्छ होगी।

बारिश के कारण हवा साफ हो गई है और लोगों को प्रदूषण से राहत मिल रही है

हालांकि यह ठंडक एक ओर जहां फसलों के लिए लाभकारी हैए वहीं दूसरी ओर इंसानों और पशुओं के लिए चुनौतियां भी पैदा कर रही है। ठंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं में ठंड लगने के मामलों में इजाफा हो सकता है। बारिश ने प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी मदद की है।

अब बारिश के कारण हवा साफ हो गई है और लोगों को प्रदूषण से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के बाद क्षेत्र में जबरदस्त कोहरा छाने के आसार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट और अधिक हो सकती हैए जिससे धुंध का असर बढ़ जाएगा। मौसम बदलाव ने किसानों को उम्मीद की नई किरण दी है। अच्छी बारिश से फसलों की पैदावार बढऩे की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि अगर आने वाले समय में लगातार बारिश हुईए तो इस बार की फसल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन दे सकती है।

यह भी पढ़ें : Jind News : खोखरी जलघर नहरी पानी से बुझाएगा सात गांवों की प्यास