- नगरपालिका की पुरानी बिल्डिंग के मैदान में बनेगी पार्किंग
- जल्द नगर पालिका पार्किंग निर्माण को लेकर लगाएगी टेंडर
(Jind News) जींद। उचाना के बाजारों में पार्किंग नहीं होने से सड़़क किनारे वाहनों के खड़े होने से हर समय जाम की स्थित बाजारों में रहती है। बाजारों में लगने वाले जाम से वाहन चालकोंए दुकानदारोंए राहगीरों को छुटकारा मिलेगा। नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग के मैदान में पार्किंग बनेगी।
पार्किंग को लेकर नगर पालिका जल्द टेंडर लगाएगी। काफी लंबे समय से पार्किंग को लेकर मांग की जा रही थी। नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग के पास बाजारों में सबसे अधिक जाम की स्थिति रहती है। एसबीआई बैंक, डाकघर यहां होने के साथ-साथ शहर का प्रमुख लितानी रोड, डाकघर रोड, गीता विद्या मंदिर स्कूल, कन्या स्कूल यहां स्थित है।
पार्किंग नहीं होने से लगता है जाम
शहर के बाजारों में पार्किंग नही होने से जाम लगता है। दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा करके लोग बाजारों में खरीददारी करने चले जाते है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों के खड़े होने के चलते जाम लग जाता है। कई बार तो जाम इतना लंबा हो जाता है कि पुलिस को पहुंच कर जाम खुलवाना पड़ता है।
दुकानों के आगे वाहनों के खड़े होने से दुकानदारी प्रभावित दुकानदारों की होती है। कई बार तो दुकानदार का दुकान के आगे वाहन खड़ा करने पर झगड़ा तक वाहन चालक से हो जाता है। यहां पर पार्किंग बनाने की काफी समय से मांग लोग करते आ रहे है।
पार्किंग बनने से मिलेगी जाम से राहत
सुभाष, नरेंद्र, जगरूप ने कहा कि नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग में मैदान खाली है। यहां पर पार्किंग बनाने से इसका फायदा वाहन चालकों को होगा। बाजारों में जो जाम की स्थिति बन रही है वो पार्किंग बनने से नहीं होगी। अब बाजारों में पार्किंग नहीं होने से वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पर वाहन चालक मजबूर हो रहे है।
जल्द लगाया जाएगा टेंडर
उचाना नगर पालिका सचिव विक्रमजीत ने कहा कि नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग की जगह पर पार्किंग निर्माण को लेकर टेंडर लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : जिला कारागार में लगी जेल लोक अदालत