Jind News : प्रदेश व केंद्र सरकार गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध :  डॉ. मिड्ढा

0
72
Jind News : प्रदेश व केंद्र सरकार गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध :  डॉ. मिड्ढा
लाभ पात्रों को सहायता राशि का चैक देते हुए विधायक।
  • जिला के 624 अंत्योदय पात्र परिवारों को दी छह करोड़ 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
  • 100-100 वर्ग गज प्लाट के लिए दी एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नए लाभार्थियों को भी मिली आर्थिक सहायता

Jind News | जींद |विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों का पूरा ध्यान रख रही है। सरकार अंत्योदय परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए नीतियां लागू कर रही है। गरीब परिवारों के हित भाजपा सरकार में ही सुरक्षित हैं। आयुष्मान और चिरायु जैसी योजनाओं से गरीबों के चेहरों से चिंता की लकीरें दूर हुई हैं।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा रविवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित योगा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व में अलॉट किए गए 100-100 वर्ग गज के प्लाटों से वंचित जिला के 624 परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इस प्रकार से जिला में प्लाटों के लिए कुल 6 करोड़ 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

इसी प्रकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नई पेंशन योजना और डा. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत पात्र लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई। विधायक ने कहा कि वर्तमान में जिला के लगभग दो लाख 20 हजार नागरिक विधवा, बेसहारा, सामाजिक सुरक्षा व अन्य प्रकार की प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। सरकार लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना पर्ची और बिना खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरी प्रदान कर रही है। परिणाम स्वरूप गरीब घरों के बच्चे उच्च पदों पर आसिन हो रहे हैं। इससे मेहनतकश युवाओं में नई उम्मीद का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार गरीब आदमी के साथ खड़ी है।

624 पात्र परिवारों को प्रदान की गई एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि

वर्ष 2008 में गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वालों को तत्कालीन प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट आबंंटित किए थे लेकिन उनमें से बहुत से ऐसे परिवार शेष रहेए जिनके प्लाट की रजिस्ट्री तो बन गई थी लेकिन प्लाट के लिए उचित जगह न होने के कारण प्लाट नहीं मिल पाए थे।

अब ऐसे परिवारों को प्रदेश सरकार ने एक-एक लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप देने का निर्णय लिया है। जिला के ऐसे 624 पात्र परिवार हैं, जिनको एक-एक लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उचाना खंड के गांव दुर्जनपुर के 136 तथा मोहनगढ़ के 62 पात्र लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई।

इसी प्रकार से जींद खंड के घिमाना गांव के 39 को, गुलकनी के 21, कैरखेड़ी के 13 को सहायता राशि प्रदान की।  इसी प्रकार से खंड नरवाना के गांव भाना ब्राह्मण से 47, भीखेवाला के 52, फरैण कलां के 53, धरोदी से 148 लोगों को सहायता राशि प्रदान की। भुराण के 50 लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि इससे पहले जिला के 132 पात्र लोगों को प्लॉटों के अधिकृत पत्र दिए जा चुके हैं। समारोह में एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने अपने संबोधन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान पानीपत में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डा. किरण, डिप्टी सीईओ प्रमोद कुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज,  कल्याण अधिकारी नरेंद्र और समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : कपास की बिजाई से हुआ किसानों का मोह भंग

यह भी पढ़ें : Jind News : लाल रंग तक पानी पहुंचा तो अंडरपास से गुजरना खतरनाक

यह भी पढ़ें : Jind News : मनरेगा महिला मजदूर के परिजनों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ें : Jind News : भारतीय शिल्प कला ने किया विश्व का मार्गदर्शन : राजन चिल्लाना

यह भी पढ़ें :  धर्मबीर भनवाला को जनकल्याण मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया

यह भी पढ़ें : Jind News : व्यापारियों ने आए दिन मांगी जा रही फिरौती को लेकर जताया रोष

यह भी पढ़ें : Jind News : एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जींद में हुई 76759 लोगों की जांच

यह भी पढ़ें : Ambala News : आमजन के हित में काम कर रही नायब सरकार: असीम

यह भी पढ़ें : Ambala News : ‘टाबर उत्सव’ बना अनूठी पहल