Jind News : चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगा किया काम

0
59
Doctors worked wearing black badges
काले बिल्ले लगा रोष जताते हुए चिकित्सक।

(Jind News) जींद। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को पंश्चिम बंगला में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या के रोष स्वरूप चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगा काम किया। चित्सिकों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। इसके अलावा चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ  सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों को चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने की भी बात कही गई।

एचसीएमएस प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि चिक्तिसकों पर हमले की वारदातें समय-समय पर सामने आती हैं। इस बारे में में सरकार, स्थानीय प्रशासनों को ज्ञापन भी सौंपे जाते हैं कि सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा प्राप्त है लेकिन कुछ लोग चिकित्सकों पर हमला करने से भी गुरेज नही करते हैं। उपचार के दौरान चिकित्सक अपना सौ प्रतिशत देने का कार्य करता है। चिकित्सक का एक ही प्रयास होता है कि कैसे न कैसे मरीज को बचाया जाए। ऐसे में लोगों को चिकित्सकों के प्रति अपनी सोच को बदलना होगा। उनहोंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और व्यक्तिगत के खिलाफ  हिंसा को रोकने के लिए एक सख्त केंद्रीय कानून बनाया जाना चाहिए। ऐसे जघन्य कृत्यों के अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। स्वास्थ्य सुविधाओं में पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाए। चिकित्सक हत्यारों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर डा. बृृजेंद्र घणघस, डा. तंवर, डा. सुषमलता, डा. संदीप लोहान, डा. रघुवीर पूनिया, डा. अजय अग्रवाल, डा. विनोद, डा. मृत्युंजय, डा. सुरेंद्र सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : टाल्क पाउडर की आड मे कर रहे थे कचरा डोडा पोस्त की तस्करी