• पहलगाम में घटित हुए आतंकी हमला मानवता विरोधी

(Jind News) जींद। नागरिक अस्पताल में शनिवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। चिकित्सकों ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एचसीएमएस एसोसिएशन प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डॉ. जेके मान, डॉ. संकल्प डोडा, डॉ. विनिता, डॉ. हीना, डॉ. संतलाल, डॉ. पूनम, डॉ.  विशाल पोरस, डॉ. सुरजीत, डॉ. राजेंद्र बिश्रोई, मैट्रन इंद्रो, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, सरोज खन्ना व सुपरवाइजर हरीश, अमित,  मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, एनएचएम कर्मचारी, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारी उपस्थित रहे।

पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर गोली मारी गई

प्रधान डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि पहलगांव आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। वहां घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर गोली मारी गई है। इसमें देश का वीर जवान भी शहीद हुआ। इस आतंकवादी हमले से पूरे देश में उबाल है। उनकी मृतक परिवारों के प्रति संवेदना है और आशा है कि आतंकवादियों को सरकार अपने अंजाम तक अवश्य पहुंचाएगी। उन्हें ऐसा सबक दिया जाएगा,  जिससे फिर से ऐसी घटना दोबारा घटित न हो।

डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटित हुए आतंकी हमला मानवता विरोधी है। यह बेहद दुखद, अक्षम्य एवं कायरतापूर्ण है। जिसकी सभी स्वास्थ्य प्रहरी घोर निंदा करते हैं। दुख की इस घड़ी में वो पीडि़त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। सभी चिकित्सकों ने राष्ट्रहित में समुचित कदम उठाए जाने की बात कही ताकि फिर से ऐसी घटना दोबारा न हो और आतंकवाद पनप न सके।

यह भी पढ़ें : Jind News : बैसाख अमावस्या पर श्रद्धालु आज लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी