(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पतालों में सोमवार को चिकित्सक तीन घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। जिससे आमजन की परेशानी बढ़ेगी। इस दौरान ओपीडी नही की जाएगी और केवल इमरजेंसी व पोस्टमार्टम सेवाएं ही बहाल रहेेंगी। वहीं हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आह्वान पर कंप्यूटर प्राफेशनल भी अपनी अनिश्चिकालीन हडताल की शुरूआत करेंगे। जिससे तहसील, राजस्व व लिपिकीय संबंधित कार्य बाधित होंगे और आमजन परेशान होगा।
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल 200 बैड का है। यहां प्रतिदिन 1600 तक की ओपीडी होती है। सोमवार या किसी छुट्टी से अगले दिन यह ओपीडी बढ़ कर दो हजार तक पहुंच जाती है। जींद के अस्पतालों में आसपास के गांवों से लोग तो उपचार के लिए आते ही हैं साथ ही शहर में रह रहे लोग भी उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में सोमवार को सुबह तीन घंटे तक चिकित्सकों की हडताल के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को तीन घंटे की हड़ताल को लेकर हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन सदस्यों ने प्रधान डा. विजेंद्र ढांडा के नेतृत्व में रणनीति तैयार की। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इसी के रोष स्वरूप सोमवार केा तीन घंटे तक चिकित्सक ओपीडी नही करेंगे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। अगर सरकार फिर भी उनकी मांग को अनसुना करती है तो वो सख्त कदम भी उठाएंगे। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि विशेषज्ञों की कमी के कारण चिकित्सा सेवाएं प्रभावित होती हैं, जिससे जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। स्पेशलिस्ट कॉडर, पीजी कोर्स के बांड में कमी, एसएमओ की सीधी भर्ती रोकने और केंद्रीय सरकारी डाक्टरों के समान एसीपी भत्तों की मांग पूरी नहीं होने पर डाक्टरों में नाराजगी बढ़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छह महीने बाद भी मांगों पर एसएमओ की सीधी भर्ती रोकने और केंद्रीय सरकारी डाक्टरों के समान एसीपी भत्तों की नहीं होने पर बढ़ी नाराजगी पर स्थिति आज भी जस की तस है। डा. भोला ने कहा कि तीन घंटे की हडताल के दौरान आमजन भी यूनियन का सहयोग करें। सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने कहा कि चिकित्सक सोमवार को सुबह तीन घंटे तक ओपीडी नही करेंगे। एसोसिएशन द्वारा जो मांग पत्र सौंपा गया था, उसे भेज दिया गया है। चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है। एनएचएम के तहत लगे चिकित्सकों तथा बीएएमएस चिकित्सकों को बुलाया गया है। मरीजों को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के संयोजक राजेश गौतम व सुनील मेहरा ने बताया कि संघ संबंधित बीएमएस सभी कर्मचारी ने 15 जुलाई सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार को प्रदेशभर से कंप्यूटर प्रोफेशनल करनाल में एकत्रित होंगे और प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जा चुकी है। संगठन ने जब भी कोई आंदोलन किया उनको लिखित में समझौता पत्र दिया गया परंतु उस पर सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए संघ इस वादा खिलाफी के खिलाफ आंदोलन में जाने का फैसला लिया है। जिसके कारण प्रशासन के द्वारा दी जाने वाली कंप्यूटर की सभी सेवाएं ठप रहेगी। इससे सरकार को एक दिन में करोड़ों रुपये का नुकसान होगा। रजिस्ट्री का पंजीकरण से लेकर हरियाणा पहचान पत्र जैसी सेवाएं ठप रहने का अनुमान है। सरकार से आग्रह किया कि हमारा संगठन कार्य पर विश्वास करता है हमारी मांगों के प्रति विचार करते हुए सरकार हमारी मांगे माने, जिससे आमजन को भी कार्य करवाने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो वे हड़ताल को वापस लेने का फैसला नहीं लेंगे।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : गुप्त नवरात्र की दूज पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…