Jind News : मालवी में जर्जर बिल्डिंग में इलाज करने को चिकित्सक मजबूर

0
6
Doctors forced to treat patients in dilapidated buildings in Malwi
छत से दिख रहा सरिया।
  • बिल्डिंग को कंडम तो घोषित किया, पांच साल बीत जाने के बाद भी नई बिल्डिंग नही बनी
  • कई बार लगाई गुहार, नही हुआ समाधान

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के मालवी गांव में बने आयुर्वेदिक औषधालय में चिकित्सक जर्जर बिल्डिंग में इलाज करने को मजबूर हैं। कई बार इसकी गुहार भी लगाई लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया। बिल्डिंग को कंडम तो घोषित किया गया लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी नई बिल्डिंग नही बनाई गई है।छत से सीमेंट और कंकरीट के बड़े बड़े टुकडे गिर रहे हैं। चिकित्सकों को भय के साये में ईलाज करना पड़ रहा है।

नई इमारत के लिए मंजूर हुए 45 लाख लेकिन नही हो पाए टेंडर

आयुर्वेदिक अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डा. सोनिया ने बताया कि विभाग को कई साल पहले नई इमारत के लिए पत्र लिखा गया था। 45 लाख रुपये भी मंजूर हो गए थे लेकिन बिल्डिग़ बनने के लिए टेंडर नही हो पाए। अब दोबारा से पत्र लिखा जाएगा।

गांव मालवी के सरपंच राजेंद्र जांगडा ने बताया कि गांव में आयुर्वेदिक औषधालय की इमारत जर्जर हालत में हैं। चिकित्सकों के साथ साथ मरीज भी इलाज करवाने में कतराते हैं क्योंकि कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। छत से सीमेंट के टुकड़े गिरते रहते हैं। कई बार तो चिकित्सक बाल-बाल बचे हैं। ग्राम पंचायत जल्द ही सीएम से मिलेगी और नई बिल्डिंग बनाने की गुहार लगाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सत्संग से होता है जीवन में सुधार : सतगुरु कंवर साहेब