Jind News : डीएन माडल स्कूल की पूर्व छात्रा निशा जांगड़ा बनी सिविल जज

0
176
DN Model School's former student Nisha Jangra becomes a civil judge
निशा जांगड़ा

(Jind News) जींद। डीएन माडल स्कूल की पूर्व छात्रा निशा जांगड़ा का हरियाणा में सिविल जज के रूप में चयन हुआ है। निशा ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मेरिट प्राप्त की व 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 488 अंक लेकर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया था। इस परीक्षा परिणाम के लिए निशा जांगड़ा को बोर्ड से उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ था। निशा के पिता सेवानिवृत्त विजिलेंस निरिक्षक व मां बिमला देवी गृहणी हैं।

निशा अभी एलएलएम के बाद पीएचडी कर रही हैं। विद्यालय निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने निशा व उनके पूरे परिवार को विद्यालय की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का लगातार उच्च पदों पर चयन हो रहा है। ढिल्लों ने छात्रों को बताया कि निशा जांगड़ा ने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी मेहनत के दम पर उच्च पद प्राप्त किया। विद्यालय की तरफ से विशेष समारोह का आयोजन कर जज बनी निशा जांगड़ा को सम्मानित किया जाएगा।