Jind News : इंडस स्कूल में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया

0
82
Diwali festival celebrated with great pomp in Indus School
कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे।
  • स्किट के माध्यम से बच्चों को क्रैकर्स फ्री दिवाली के महत्व के बारे में समझाया

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों को तरह-तरह की एक्टिविटीज कराई गई। जिन एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों को ग्रीन दिवाली के महत्व को समझाया गया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल असेंबली का भी आयोजन किया गया।

जिसमें स्किट के माध्यम से बच्चों को क्रैकर्स फ्री दिवाली के महत्व के बारे में समझाया गया और अंत में मुख्य अध्यापिका ुरमीत कौर ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी स उन्होंने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और उन्होंने बच्चों को सिखाया कि कि हमें दिवाली पर घरों की सफाई के साथ-साथ पर्यावरण को भी साफ रखने का प्रयास करना चाहिए और हमें अपने जीवन में भी अंधकार को दूर करने के लिए मिलजुल कर रहने व सकारात्मकता का दीपक जलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Jind News : नागरिक अस्पताल में मनाया विश्व आयुर्वेद दिवस