Jind News : जिला नगर योजनाकार विभाग ने दो कालोनियों में गिराए अवैध निर्माण

0
92
Jind News : जिला नगर योजनाकार विभाग ने दो कालोनियों में गिराए अवैध निर्माण
अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन की सहायता से गिराते हुए।
  • आठ डीपीसी व सड़क नेटवर्क को जेसीबी मशीन के साथ तोड़ा

Jind News | जींद | नरवाना शहरी क्षेत्र में जिला नगर योजनाकार विभाग ने शनिवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कालोनियों में जेसीबी मशीन की सहायता से कुल नौ एकड़ में आठ डीपीसी, सड़क नेटवर्क व अन्य ढांचों को तोडऩे का काम किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीटीपी मनीष दहिया और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

जिला नगर योजनाकार विभाग के पास शिकायत आई थी कि नरवाना शहरी क्षेत्र में नौ एकड़ में अवैध रूप से कालोनियों विकसित की जा रही हैं। इनमें सड़कें बनाई जा रही हैं तो वहीं डीपीसी भी तैयार की गई हैं। इस पर विभाग द्वारा कालोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया।

नोटिस जारी करने के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीटीपी मनीष दहिया विभागीय अमले के साथ साइट पर पहुंचे। कानून व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। जेसीबी मशीन की सहायता से यहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। शुरूआत में डीपीसी व फिर रोड नेटवर्क को तोड़ा गया।

जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने लोगों से अपील की कि कहीं भी जमीन की खरीद-फरोख्त करने से पहले विभाग में आकर पता कर लें कि जहां पर वह जमीन खरीद रहे हैं, वह कालोनी नियमित है या नहीं। विभाग लगातार अवैध कालोनीनाइजरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। जिले में अवैध रूप से कालोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। अगर कालोनाइजर को कालोनी बनानी है तो इसके लिए पहले विभागीय शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : दाखिले को लेकर रविवार को भी खुली रहेगी आईटीआई

यह भी पढ़ें : Jind News : पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने नगूरां-उचाना रोड पर लगाया जाम

यह भी पढ़ें : Karnal News : हरियाणा बनेगा आयुर्वेदिक दवाइयां का बड़ा एक्सपोर्टर स्टेट, 10 वर्षों में निर्यात को तीन गुना बढ़ाने का है लक्ष्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : 25वां कारगिल विजय दिवस – भारतीय सेना डी5 मोटरसाइकिल रैली को अंबाला से कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह भी पढ़ें : Panchkula News : अमित शाह आधुनिक भारत की राजनीति के चाणक्य, उनका मार्गदर्शन मिलना हमारा सौभाग्य : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है लगातार जनहित के कार्य – राजेश लाडी