• सरकार आपके द्वार सिद्धांत पर कर रही कार्य : बराला
  • सुशासन दिवस पर कांता यादव को 31 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला

(Jind News) जींद। स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की।

कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी कांता यादव को 31 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला। जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार को 21 हजार रुपये का पुरस्कार द्वितीय रहने पर तथा जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार को 11 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

सरकार आपके द्वार सिद्धांत पर कर रही कार्य : बराला

सांसद सुभाष बराला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। उनका जीवन सुशासन और सशक्त शासन का प्रेरणा स्रोत है और उनके जन्मदिन को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सुशासन को परिभाषित करते हुए कहा कि यह पारदर्शी, उत्तरदायीए समावेशी और प्रभावी शासन का परिचायक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की दिशा में उठाए गए क्रांतिकारी कदमों का उल्लेख किया। इनमें डिजिटल इंडिया अभियान, आयुष्मान भारत योजना, फसल बीमा योजना और ई-गवर्नेंस जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। सांसद बराला ने कहा कि पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जरिये भारत ने वैश्विक मंच पर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

प्रदेश सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के तहत सुशासन को सरकार की पहचान बनाया गया है। सरकार आपके द्वार सिद्धांत पर कार्य कर रही है। जिसमें जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके कारण आमजन को अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिल रहा है जों कि अपने आप में एक उत्कृष्ट कार्य है। समारोह के अंत में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने समारोह का समापन किया। समारोह में बीजेपी जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, कॉनफेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी,  भाजपा युवा नेता रुद्राक्ष मिड्ढा, भाजपा एससी मोर्चा के सचिव डा. भारत भूषण टाक, गौरव भारद्वाज, सुखदेव बुआना, डा. मदन गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : मांडी कलां में नाबालिग लड़की बची बालिका वधु बनने से