Jind News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं

0
62
Jind News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं
प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य सत्यवान मलिक।
  • छात्रों ने निबंध लेखन, भाषण और रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में की प्रतिभागिता
  • भाषण प्रतियोगिता में महिला कालेज की खुशी रही प्रथम

(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय में 15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय निबंध लेखन, भाषण और रंगोली मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत  इन मतदाता जागरूकता गतिविधियों की थीम हमारे चुनावों को समावेशी सुलभ और सहभागी बनाना है।

कार्यक्रम के संयोजक डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रंगोली, भाषण और निबंध लेखन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय जींद, राजकीय महाविद्यालय नरवाना,  हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद, राजकीय महाविद्यालय सफीदों, राजकीयआईटीआई जींद, राजकीय महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा, राजकीय महाविद्यालय जुलाना, राजकीय महाविद्यालय अलेवा, प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय जींद, सीआर राजकीय महाविद्यालय जींद महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सृजनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के प्रति प्रेरित करना

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सृजनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के प्रति प्रेरित करना था। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को उजागर करते हुए छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व पर बल देते हुए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के यह रहे परिणाम

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय जींद से खुशी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय जींद से अमन एमएससी प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय सफीदों से संतोष बीए तृतीय वर्ष और रंगोली प्रतियोगिता में प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय से प्रथम स्थान पर अंजलि बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर राजकीय आईटीआई जींद से कुसुम आईटीआई प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद से स्नेहा बीए तृतीय वर्ष रही।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा से किरण बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय जींद से पायल बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद से अंजलि बीए तृतीय वर्ष रही।

यह भी पढ़ें : Jind News : डिप्टी स्पीकर ने निभाया मानवता धर्म