- जिप के 25 पार्षदों में से 18 ने खोला हुआ है जिप अध्यक्षा के खिलाफ मोर्चा
- जिप अध्यक्षा पहुंची अपने कार्यालय, विरोधी पार्षदों के आने से पहले स्थगित हुई बैठक
(Jind News) जींद। जिला परिषद की अध्यक्षा मनीषा रंधावा के खिलाफ शुक्रवार को डीआरडीए में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाई गई थी। अचानक से डीसी मोहम्मद इमरान रजा के छुट्टी पर चले गए। जिसके चलते इस बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक के रद्द होने की सूचना महज बीस मिनट पहले पार्षदों को भेजी गई। खास बात यह भी रही कि जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा डीआरडीए स्थित अपने कार्यालय में पहुंची लेकिन अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विरोधी पार्षद नही पहुंचे।
25 सदस्यीय जिप में 18 पार्षदों ने जिप अध्यक्षा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ
अविश्वास बैठक के रद्द होने पर मनीषा रंधावा को कुछ समय के लिए राहत तो मिल गई लेकिन कुर्सी के खिलाफ उठी बगावत का भूत अगली तारिख तक पीछा छोडऩे वाला नही है। 25 सदस्यीय जिप में 18 पार्षदों ने जिप अध्यक्षा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। मनीषा रंधावा को सात पार्षदों को समर्थन है। उसे अविश्वास प्रस्ताव से पार पाने के लिए नौ पार्षदों की जरूरत है। अब फिर अगली मिलने वाली नई तारिख का इंतजार है।
गौरतलब है कि विरोधी खेमे के पार्षदों का दावा है कि सभी 18 पार्षद एकजुट हैं। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी एकजुट होकर गाड़ी से निकले थे। उन्हें दोपहर को 12 बजे समय पर सदन में पहुंचना था। महज बीस मिनट पहले बैठक के स्थगित होने की सूचना दी गई। जिसके चलते उन्हें फिर वापस जाना पड़ा। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव बैठक की अध्यक्षता डीसी को करनी थी। जो अचानक छुट्टी पर चले गए। फिर भी कुछ ऊपरी स्तर पर हुआ है। अब वे फिर से रणनीति बनाएंगे और जल्द दूसरी तारिख की मांग करंेगे।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अन्य अमला भी तैयार
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीआरडीए हाल में सभी तैयारिया की गई थी। जिसमें मतदान की प्रक्रिया भी शामिल थी। अविश्वास प्रस्ताव के मध्यनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल को तैनात किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अन्य अमला भी तैयार था। बैठक से बीस मिनट पहले डीसी के अचानक छुट्टी चले जाने की बात कहते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया। सूत्रों को कहना है कि विरोधी खेमे में घुसपैठ की संभावना थी।
उसी विश्वास के साथ जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा अपने कार्यालय में पहुंची थी। जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव की तारिख के चलते अपने कार्यालय में आई थी। बैठक से कुछ समय पहले उसे डीसी के छुट्टी होने के चलते स्थगित होने की सूचना मिली। विरोधी पार्षद क्यों नही आए, इसके बारे में वे कुछ नही कह सकती।
एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि डीसी मोहमद इमरान रजा अचानक छुट्टी पर चले गए। अविश्वास प्रस्ताव की बैठक उनकी देखरेख में होनी थी। जिसके चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया। अगली तारिख भी जल्द दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सतनाली में पारा जमाव बिंदु पर, कड़ाके की ठंड, शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित