- एनडीआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन के सिखाए गुण
(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन मे रविवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 7वीं बटालियनए बठिंडा द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन गांव चाबरी एवं उपमंडल सफीदों के गांव मोरखी में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदाओं से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि एनडीआरएफ टीम और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम और चौपाल कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
जिनका मुख्य उद्देश्य लोगों को बाढ़, भूकंप जैसी आपदाओं से बचाव के उपाय बताना और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देना है। इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम प्रभारी ओमप्रकाश बिश्नोई, सहायक कमांडेंटए इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह, हवलदार सूरज डिमरी, हवलदार नरेंद्र सिंह, हवलदार क्षेत्रीय अखिलेश, सिपाही कैलाश खड़का, सिपाही भूपेंद्र तथा महिलाकर्मी पूनम और अमिता शामिल रहे।
रक्तस्राव नियंत्रण और हीट वेव, कोल्ड वेव से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया
जिला प्रशासन की ओर से डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर अथॉरिटी से संतराए नवीन और विक्रम मोर ने भाग लिया। एनडीआरएफ टीम ने ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों को सीपीआर, भूकंप एवं बाढ़ से बचाव, सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपाय, रक्तस्राव नियंत्रण और हीट वेव, कोल्ड वेव से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया।
सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से आपदा प्रबंधन में ग्रामीणों की क्षमता बढ़ेगी और वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठा सकेंगे। गांव चाबरी से ग्राम सचिव कुमारी रितु और सरपंच रोहताश, वहीं गांव मोरखी से ग्राम सचिव अनिल कुमार और सरपंच सरिता देवी ने कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें : Jind News : फसल बचाओ, नस्ल बचाओ अभियान की शुरुआत 18 फरवरी को जींद से