Jind News : दनौना ऐतिहासिक चबूतरे पर हुआ सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन में सामाजिक मुद्दों पर मंथन

0
104
Discussion on social issues in the Sarva Jatiya Sarvakhap Maha Sammelan held at the historical platform of Danuna
सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन में भाग लेते गणमान्य लोग।
  • लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता कानूनों में संशोधन की उठी मांग
  • महासम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक पर हुई चर्चा
  • अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का हुआ गठन, रघुबीर नैन अध्यक्ष मनोनित

(Jind News ) जींद। दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को सर्वजातीय बिनैण खाप के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर का सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन की अध्यक्षता में आयोजित इस महासम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब तथा हरियाणा सहित करीब 300 खापों व पालों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनित किया। यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी और सदस्यों के नामों का चयन पूर्णतया अध्यक्ष अधिकाक्षेत्र में रहेगा।

लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता मुद्दों पर हुआ मंथन

महासम्मेलन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सर्वजातिय बिनैण एवं उक्त समिति के अध्यक्ष रघुबीर नैन कहा कि महासम्मेन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण और पूरे सामाजिक परिवेश को कुरीतियो एवं बुरारियों से मुक्त कराना है। महासम्मेलन का मुख्य फोक्स हिंदू मैरिज एक्ट में समाज की स्वस्थ मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक्ट में प्रस्तावित लव मैरिज के संबंध में माता पिता की सहमति रहे तथा लव मैरिज गांव, गवहांड तथा समगौत्र में ना हो, ऐसा प्रावधान जरूरी है। इसके अलावा अमूमन देखने में आ रहा है कि शादीशुदा होते हुए पुरूष व महिला लिव इन रिलेशनशिप में रहने का नया प्रचलन चल रहा है, जो अच्छे समाज पर धब्बा भी है और इसकी वजह से ऐसे पुरूषो की संताने मां-बाप के होते हुए भी लावारिश जीवन जीने पर विवश हो रही हैं। इसके अलावा इससे अच्छी परवरिश व संस्कार न मिलने की वजह से ये लावरिस संताने अपराधिक गतिविधियों में संल्पित होती जा रही है। इस कानून को भी पूर्णतया समाप्त होना चाहिए।

समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगाई जाए : रघुबीर नैन

अध्यक्ष नैन ने आगे कहा कि महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगवाने का है। उन्होंने कहा कि समलैंगिकता वर्तमान समाज ज्वलंत तो है हि बल्कि पूरे समाज को सर्मशार करने वाला है। इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुंरत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए। उन्होनें उत्तर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई खाप पंचायतों एवं प्रतिनिधियों का बढ़चढ़ कर महासम्मेल भाग लेने पर आभार जताया। साथ ही कहा कि बिनैण खाप को तीसरी बार सर्वखाप सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पहले 1986 में उनके पिता एवं तत्कालीन खाप प्रधान स्व. टेक राम नैन की अध्यक्षता में पहली बार तथा 2013 स्वर्गिय नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में महासम्लेन आयोजित हुए थे। हर बार खाप प्रतिनिधियों की निर्णायक हाजरी का आर्शिवाद बिनैण को मिला है। आज का महासम्मेेल भी एतिहासिक एवं अनुकरणीय रहा है। महासम्मेलन में सभी खाप एवं पालों के अध्यक्षों ने संबोधित किया और तीनों मुददों पर अपनी सहमति प्रकट की। सभी खाप प्रतिनिधियों ने एक सुर में समिति अध्यक्ष रघुबीर नैन को आगामी कार्य योजना बनाने का अधिकार दिया। सभी प्रतिनिधियों ने सभ्य समाज की स्थापना के लिए सामाजिक मर्यादाओं एवं संस्कारों का गांव स्तर पर प्रचार एवं प्रसार करने का सभी खापों एवं पंचायतों से अनुरोध किया।

महासम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक, नशामुक्ति तथा सांस्कारिक शिक्षा का अधिकाधीक प्रचार प्रसार करने इत्यादि पर भी खुल कर चर्चा हुई। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम लगाने एवं संरक्षित करते हुए सभी खाप प्रधानों एवं अन्य मानुभावों को मेजबान बिनैण खाप की तरफ से स्मृति चिहन के साथ एक एक पौधा भी दिया गया। साथ ही बाहर से आए सभी खाप प्रधानों एवं आमंत्रित सम्मानित सामाजिक सदस्यों से मान स्वरूप पगडी भी भेंट की गई।

यह रहे मौजूद

महासम्मेलन का मंच संचालन खाप के पूर्व प्रधान पुत्र ईश्वर सिंह नैन ने किया। इस मौके पर सर्वजातीय बिनैण खाप के उप प्रधान एंव दनौदा तपा के प्रधान भगत सिंह, कालवन तपा के प्रधान फकीरचंद नैन, धमतान तपा के प्रधान प्रतीम सिंह, खाप के महामंत्री बलजीत फौजी, चहल खाप के प्रधान बलबीर सिंह, हुडा खाप के प्रधान जसंवत, महिला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दहिया, कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल, श्योरान खाप के प्रधान बाबा परविंद्र आर्य, खेड़ा खाप के प्रधान रामेश्वर शर्मा, जोधपुर राजस्थान से भंवर लाल, गुजरात से आंनदा नैन, दाडन खाप के प्रधान सुरजभान, ढुल खाप के प्रधान हरपाल सिंह, सुबे सिंह समैण, सैन समाज के प्रधान राजेश सैन सहित काफी संख्या में विभिन्न खापों के प्रधान व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : कंप्यूटर लैब सहायकों ने मांगों को लेकर धरना दिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : हर सोमवार को सावन में शिव की पूजा से मिलता है विशेष लाभ : भारतेंदू शास्त्री