• प्रतियोगिता में गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज गुरुग्राम से संजना रही प्रथम

(Jind News) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा पर्यावरण बचाओ, राष्ट्र बचाओ विषय पर राष्ट्रीय डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की प्रविष्टियां 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन स्वीकार की गई तथा इसका परिणाम 22 अक्टूबर को घोषित किया गया। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, तमिलनाडू, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि जैसे विभिन्न राज्यों के 156  प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. स्वाति अत्री, प्रो. डा. जयदीप अत्री ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज गुरुग्राम से बीए द्वितीय वर्ष (राजनीति विज्ञान ऑनर्ज) की छात्रा संजना यादव ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा यशिका वालिया ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र आफताब अहमद तथा जीएमएन कॉलेज अंबाला कैंट के बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र धु्रव रहे।

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. प्रियंका साहनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन करवाने का उद्देश्य यह था कि पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के छात्र व छात्राएं इसमें भाग ले सकें। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. पूनम मोर ने सभी विजेताओं तथा अर्थशास्त्र विभाग को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि हम सभी प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता और इस महत्वपूर्ण विषय के साथ भावुक जुड़ाव के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन, हत्यारों के संभावित ठिकानों पर की जा रही छापेमारी