Jind News : श्रद्धालुओं ने कान्हा को झूले झुला मांगी मन्नतें

0
150
Devotees made wishes by swinging Kanha

(Jind News) जींद। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिलेभर में सोमवार को धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंच कान्हा जी को झूला झुलाया और वहीं देर शाम को मंदिरों में झांकियां देखने के लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी। पूरा दिन श्रद्धालु मंदिरों में कान्हा जी को झूला झुलाने आते रहे। मंदिरों में झांकियां सजाई गई थी ओर विशेष सजावट की गई थी। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने तक व्रत रखा और फिर विधि-विधान से व्रत खोला। जन्माष्टमी के पर्व पर रानी तालाब स्थित भूतेश्वर मंदिर, सोमनाथ मनसा देवी, जयंती देवी, शिव मंदिर, माता वैष्णवी धाम, रघुनाथ मंदिर, रामा-कृष्ण मंदिर, सोहम आश्रम आदि मंदिरों के अलावा शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। सुबह से ही भगवान कृष्ण के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई। मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण को झूले पर बैठाया गया। श्रद्धालुओं में भगवान कृष्ण को झूला देने की होड़ लगी हुई थी। जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए प्रशासन ने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को मंदिर में तैनात किया गया। इसके अलावा पुलिस पीसीआर प्रत्येक मंदिर में गश्त करती नजर आई।

श्रद्धालुओं की भीड़ को नहीं होने दिया गया एकत्रित : शास्त्री

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्मदिन पूरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। सोमवार को श्रद्धालु बड़े चाव से कान्हा जी को झूला झुलाने के लिए पहुंचे। मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ न लगे, इसके लिए वालेंटियरों की डयूटियां लगाई गई थी। कान्हा जी को झूला झुलाने के बाद श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे।

फलों की बढ़ी मांग तो दाम बढ़े

जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर फलों की मांग काफी बढ़ गई थी। व्रत रखने वालों ने रात व्रत खोलने के लिए केला, अमरूद जैसे फलों की खरीददारी की। इनके दाम भी दूसरे दिनों की तुलना में वीरवार को बढ़े हुए थे। वहीं जन्माष्टमी के उपलक्ष में शहर में मिठाई की दुकानों पर भी काफी चहल-पहल रही। लोगों ने व्रत खोलने के लिए दुकानों से मिठाई की भी काफी खरीददारी की। सेब भी 200 रुपये प्रति किलो मिला तो केले के दाम भी 80 रुपये दर्जन रहे।

दुल्हन की तरह सजे मंदिर, राधा-कृष्ण बाल कलाकारों ने खूब रिझाया

जिले के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कृष्ण-राधा की झांकियों के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं के रूप में खड़े कलाकारों ने श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित किया। कई मंदिरों में डीजे की धुन पर कलाकार कृष्ण-राधा बन कर एक-दूसरे को खूब रिझाते हुए नजर आए। नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण-राधा बन कर पर्व को मनाते हुए दिखाई दिए। श्री जयंती देवी मंदिर में दो क्विंटल साबूतदाने की खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। पर्व के मौके पर भगवान श्री कृष्ण के श्रद्धालुओं द्वारा जन्माष्टमी का व्रत भी रखा गया। व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने दोपहर को मंदिरों में जा कर कृष्ण कन्हैया को झूला झूला कर पूजा अर्चना की तथा घर आकर जल आदि पीकर व फल खा कर व्रत प्रक्रिया की पालना की। जंयती देवी मंदिर के पुजारी पंडित नवीन कुमार शास्त्री ने बताया कि मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर दो क्विंटल खीर प्रसाद के तौर पर श्रद्धालुओं में वितरित की गई।